score Card

अहमदनगर में भारतीय सेना ने शुरू किया राहत और बचाव अभियान, खड़की गांव में बाढ़ से प्रभावितों को मिली मदद

Maharashtra Rain: अहमदनगर जिले के खड़की गांव में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन की अपील पर भारतीय सेना ने त्वरित राहत और बचाव अभियान शुरू किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Maharashtra Rain: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अहमदनगर जिले के खड़की गांव में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पानी की गंभीर स्थिति के चलते गांव की सड़कों और गलियों में कमर तक पानी भर गया है, जिससे ग्रामीण अपने घरों में फंसे हुए हैं. यह गांव सेना के आर्मर्ड कोर सेंटर एंड स्कूल (ACC&S) से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अहिल्यानगर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मदद की अपील की गई, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने एक राहत दल को मौके पर रवाना किया. इस दल में एक मेडिकल टीम और इंजीनियरिंग डिटैचमेंट भी शामिल है, जो बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.

तत्काल प्रतिक्रिया के तहत सेना का दल रवाना

जैसे ही जिला प्रशासन ने सहायता का अनुरोध किया, ACC&S से एक राहत कॉलम तैनात किया गया जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और इंजीनियरिंग डिटैचमेंट को भी शामिल किया गया. सेना का यह दल शाम 5:35 बजे स्थल पर पहुंचा और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की रणनीति बनाई.

बाढ़ प्रभावित गांव में पहुंचते ही शुरू किया बचाव कार्य

सेना की टीम 5:50 बजे खड़की गांव पहुंची और बिना समय गंवाए बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया. राहत अभियान में सबसे पहले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को प्राथमिकता दी गई.

सेना और प्रशासन के समन्वय से चल रहा है राहत कार्य

भारतीय सेना नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर इस आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लगातार हो रही बारिश और जलस्तर में वृद्धि के बावजूद राहत दल पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्य में जुटा है.

सेना की प्रतिबद्धता: हर संकट में नागरिकों के साथ

भारतीय सेना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा नहीं करती, बल्कि देश के नागरिकों की सुरक्षा और सहायता में भी अग्रणी भूमिका निभाती है. सेना के प्रवक्ता ने कहा, "भारतीय सेना हर प्राकृतिक आपदा और आपात स्थिति में अपने नागरिकों को हर संभव मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है."

calender
27 May 2025, 07:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag