score Card

INS Arnala: 18 जून को विशाखापत्तनम में होगा INS अर्णाला का समावेश, समुद्री सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम

भारतीय नौसेना 18 जून 2025 को स्वदेशी पनडुब्बी रोधी शैलो वाटर क्राफ्ट INS अर्णाला को शामिल कर अपने समुद्री सुरक्षा बलों को नई ताकत दे रही है. विशाखापत्तनम नौसेना डॉकयार्ड में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की उपस्थिति में इस युद्धपोत का समावेश होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय नौसेना 18 जून 2025 को एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है. इस दिन नौसेना में शामिल होगा पहला स्वदेशी पनडुब्बी रोधी शैलो वाटर क्राफ्ट – INS अर्णाला. इस युद्धपोत को विशाखापत्तनम के नौसेना डॉकयार्ड में आयोजित एक विशेष समारोह में शामिल किया जाएगा, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की मौजूदगी रहेगी.

INS अर्णाला न सिर्फ 'आत्मनिर्भर भारत' की पहचान है, बल्कि यह भारत की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए बेहद अहम भूमिका निभाएगा. 80% स्वदेशी सामग्री से बना यह युद्धपोत चीन और पाकिस्तान जैसी चुनौतियों का समुद्र में सटीक जवाब देगा. इसका ध्येय वाक्य “अर्णवे शौर्यम्” यानी "समुद्र में शौर्य" इसकी बहादुरी का प्रतीक है.

पनडुब्बी रोधी अभियान का अगुवा

INS अर्णाला, भारतीय नौसेना का पहला ASW-SWC (Anti Submarine Warfare – Shallow Water Craft) जहाज है. यह 16 ऐसे जहाजों की श्रृंखला का पहला पोत है, जिसे कोलकाता की Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) और L&T शिपबिल्डर्स ने मिलकर बनाया है. यह समुद्री पनडुब्बियों का पता लगाने, ट्रैक करने और नष्ट करने की क्षमताओं से लैस है.

तकनीकी विशेषताएं जो बनाती हैं इसे खास

लंबाई: 77 मीटर

वजन: 1490 टन से अधिक

इंजन: डीज़ल और वॉटरजेट का संयुक्त पावर सिस्टम

गति: अधिकतम 46 किमी प्रति घंटा

रेंज: लगभग 3300 किलोमीटर

क्रू: 7 अधिकारी व 57 नौसैनिक

डिलीवरी: नौसेना को 8 मई 2025 को सौंपा गया

यह पोत Water Jet Propulsion System से लैस भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत है.

हथियार प्रणाली: दुश्मनों के लिए अभिशाप

RBU-6000 रॉकेट लॉन्चर: 213 मिमी एंटी-सबमरीन सिस्टम

6 हल्के टॉरपीडो: पनडुब्बियों को नष्ट करने के लिए

समुद्री बारूदी सुरंगें

30 मिमी CRN-91 नेवल गन: प्रति मिनट 550 राउंड फायर करने वाली ऑटोमैटिक गन

2 OFT 12.7 मिमी M2 स्टेबलाइज्ड गन

इसके अलावा, इस युद्धपोत में ASW Combat Suit और चार अत्याधुनिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाए गए हैं, जो युद्ध की स्थिति में जहाज को कुशलतापूर्वक संचालित करते हैं.

स्वदेशी ताकत और MSME योगदान

INS अर्णाला 80% से अधिक स्वदेशी हिस्सों से बना है. इसमें BEL, L&T, महिंद्रा डिफेंस और MEIL जैसी भारतीय कंपनियों के हथियार और सेंसर लगाए गए हैं. इस प्रोजेक्ट में 55 से ज्यादा MSMEs का योगदान है. 12,622 करोड़ रुपये की लागत से कुल 16 ऐसे जहाज बनाए जा रहे हैं.

प्रतीक, डिजाइन और नारा

प्रतीक: ऑगर शेल (घोंघा), जो मजबूती और समुद्री जीवन की चुनौतियों को दर्शाता है.

रंग: नीली पृष्ठभूमि

नाम: देवनागरी में लिखा गया 'अर्णाला'

नारा: “अर्णवे शौर्यम्” यानी “समुद्र में शौर्य”

यह डिजाइन न केवल समर्पण और रक्षा को दर्शाता है, बल्कि समुद्र में भारतीय जंगी ताकत का प्रतीक भी है.

अर्णाला किले से मिली प्रेरणा

INS अर्णाला का नाम महाराष्ट्र के अर्णाला किले से प्रेरित है, जिसे 1737 में मराठा सेनापति चिमाजी अप्पा ने बनवाया था. यह किला वसई के उत्तर में वैतरणा नदी के मुहाने पर स्थित है और उस समय उत्तरी कोंकण तट की रक्षा के लिए बनाया गया था. जैसे अर्णाला किला आक्रमणों से क्षेत्र की रक्षा करता था, वैसे ही INS अर्णाला भी समुद्र में भारत की सुरक्षा का नया प्रहरी बनेगा.

आत्मनिर्भर भारत की नई लहर

INS अर्णाला सिर्फ एक युद्धपोत नहीं, बल्कि 'मेड इन इंडिया' की शक्ति का प्रतीक है. यह भारत की समुद्री रणनीति को मजबूत करेगा और हिंद महासागर क्षेत्र में दुश्मनों को करारा जवाब देने की पूरी ताकत रखता है. इसकी तैनाती के साथ भारतीय नौसेना एक नई समुद्री शक्ति के युग में प्रवेश कर रही है. भारतीय नौसेना अधिकारी ने कहा कि INS अर्णाला उन सभी वीरों को समर्पित है जिन्होंने समुद्र की लहरों में साहस दिखाया. इसका हर हिस्सा आत्मनिर्भर भारत की सफलता की गवाही देता है.

calender
06 June 2025, 06:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag