JK के किश्तवाड़ में गोलीबारी शुरू, जैश आतंकियों के फंसे होने की खबर... स्थानीय लोग घरों में कैद!
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों द्वारा सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, इसी दौरान अचानक से फायरिंग शुरू हो गई.

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह घटना सिंहपोरा इलाके में हुई, जहां खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की और गोलीबारी जारी है. सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों के यहां फंसे होने की मजबूत आशंका है.
मुठभेड़ कैसे हुई शुरू
सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों ने संयुक्त रूप से बड़ा तलाशी अभियान छेड़ा. जैसे ही सुरक्षा दल इलाके में पहुंचे, छिपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया.
दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग शुरू हो गई. स्थानीय सूत्र बताते हैं कि कम से कम 2 से 3 आतंकी घिरे हुए हैं और वे भाग नहीं पा रहे. इलाका घने जंगलों से भरा है, जिससे ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया है.
जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फंसे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं. यह पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में कई हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है. सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और अतिरिक्त फोर्स भी तैनात की गई है. मकसद है कि कोई भी आतंकी बचकर न निकल पाए.
स्थानीय लोगों से अपील
प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे मुठभेड़ वाले इलाके से दूर रहें और घरों में ही रहें. अफवाहों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि यह ऑपरेशन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी है. पिछले कुछ समय में किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में ऐसी कई मुठभेड़ें हो चुकी हैं, जिसमें कई आतंकी ढेर हो चुके हैं.


