score Card

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जम्मू कश्मीर बंद, पिछले 24 घंटे में अब तक क्या-क्या हुआ? जानें सबकुछ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में विरोध और शोक की लहर दौड़ गई, जबकि कई राजनीतिक नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हमला पिछले कई सालों में जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए सबसे बड़ा आतंकी हमला था. हमले के विरोध में कश्मीर घाटी के कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है और इसे लेकर देशभर में गहरा शोक और विरोध देखा गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और बाद में वे पहलगाम के नजदीक बैसरन इलाके में भी गए, जहां ये हमला हुआ था. इसके साथ ही, कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सऊदी अरब दौरे को बीच में रोककर भारत लौट आए हैं. उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकी हमला बताया और कहा कि हमले के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. दिल्ली पहुंचने के बाद, उन्होंने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई और हमले की स्थिति का जायजा लिया.

अमित शाह ने की श्रद्धांजलि अर्पित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने श्रीनगर में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दी. बाद में, वे बैसरन इलाके में भी पहुंचे, जहां आतंकवादियों ने हमला किया था. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की और हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का बयान

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहलगाम में कल हुए दुखद आतंकी हमले के बाद हमारे मेहमानों का घाटी से जाना दिल तोड़ने वाला है, लेकिन साथ ही हम ये भी पूरी तरह समझते हैं कि लोग क्यों घाटी छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने श्रीनगर और जम्मू के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए निर्देश दिए हैं ताकि पर्यटक आसानी से वापस सकें. वहीं, भारतीय उड्डयन मंत्रालय ने भी पर्यटकों के जल्दी घर लौटने के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें एयरलाइंस से कहा गया है कि वे अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करें और टिकट रद्द करने या दोबारा बुक करने पर कोई पेनल्टी ना लें.

राहुल गांधी का बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात की और हमले के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए और हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे.

हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे भारत के अवैध रूप से अधिकृत जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ हमला करार दिया. पाकिस्तान के बयान में कहा गया- हमें इस हमले से गहरा दुख हुआ है और हम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान का इस हमले से कोई संबंध नहीं है और इसे भारत का अंदरूनी मसला बताया.

बारामूला में मुठभेड़: दो आतंकवादी ढेर

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकवादियों का मुकाबला किया गया, जिसमें दोनों आतंकवादी ढेर हो गए. इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ.

जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू और बंद

चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कश्मीर बंद का आह्वान किया है. इस आह्वान को जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी समर्थन दिया है. महबूबा मुफ्ती ने इसे हम सभी पर हुआ हमला करार दिया और कहा कि इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में कश्मीर बंद का समर्थन किया जाएगा.

calender
23 April 2025, 05:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag