score Card

JEE Advanced 2025: अब 12 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड, छात्रों को करना होगा थोड़ा और इंतजार

JEE Advanced 2025: IIT कानपुर अब जेईई एडवांस्ड 2025 का एडमिट कार्ड 12 मई को सुबह 10 बजे जारी करेगा. पहले यह 11 मई को आना था, लेकिन अब तारीख एक दिन बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार jeeadv.ac.in से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

JEE Advanced 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा आयोजित जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की जारी करने की तारीख में बदलाव किया गया है. पहले यह कार्ड 11 मई को उपलब्ध होना था, लेकिन अब इसे 12 मई 2025 को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किया जा सकेगा.

जेईई एडवांस्ड भारत की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, और इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को देशभर के प्रमुख IIT संस्थानों में दाखिला मिलता है. इस साल परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी.

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  2. जेईई एडवांस्ड 2025 लॉगिन पेज पर क्लिक करें.

  3. "Admit Card Download" लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.

  4. अपनी पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

  5. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

परीक्षा तिथि और समय

  • JEE Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में होगी.

  • पहली पाली में पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.

  • दूसरी पाली में पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा अधिकतम दो बार और वो भी दो लगातार वर्षों में ही दे सकते हैं. इससे अधिक प्रयास की अनुमति नहीं होती. अधिक जानकारी के लिए jeeadv.ac.in पर विज़िट करें.

calender
11 May 2025, 11:51 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag