JEE Main Answer Key 2025: जारी हुई JEE Main सेशन 2 की आंसर की, ऐसे करें चेक
JEE Main Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराए गए हैं. अब अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 की उत्तर कुंजी (Answer Key) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है. इस उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्नपत्र की PDF फॉर्मेट में प्रतियां भी उपलब्ध कराई गई हैं. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर इन दस्तावेजों को देख सकते हैं.
उम्मीदवार अब अपनी आंसर शीट के जरिए संभावित स्कोर का अनुमान भी लगा सकते हैं. इससे पहले कि आधिकारिक परिणाम घोषित हो, एनटीए ने उम्मीदवारों को अपनी उत्तर कुंजी चैलेंज करने का भी मौका दिया है. आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें आंसर की और कैसे करें आपत्ति दर्ज. एनटीए के अनुसार, जेईई मेन 2025 सेशन 2 का परिणाम 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा.
JEE Main 2025 आंसर की कैसे करें डाउनलोड?
-
JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट (jeemain.nta.nic.in) पर जाएं.
-
इसके बाद 'JEE Main Answer Key 2025 Session 2' लिंक पर जाएं.
-
अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
-
लॉग इन करने के बाद आंसर की डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.
-
आंसर की की PDF फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.
जारी हुई रिस्पॉन्स शीट
NTA ने JEE Main 2025 सेशन 2 की आंसर की के साथ ही उसकी रिस्पॉन्स शीट भी जारी की है. इसमें उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा के दौरान दिए गए उत्तर और एनटीए द्वारा निर्धारित सही उत्तर एक ही PDF दस्तावेज में प्रदर्शित किए गए हैं. इससे अभ्यर्थी अपने संभावित अंकों की गणना आसानी से कर सकते हैं.
उत्तर कुंजी पर दर्ज करें आपत्ति
अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि किसी प्रश्न का उत्तर गलत दिया गया है, तो वह उस पर आपत्ति दर्ज कर सकता है. इसके लिए एनटीए ने उत्तर कुंजी चैलेंज विंडो खोल दी है, जो 13 अप्रैल 2025 रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी.
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया:
-
आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
-
जिन प्रश्नों पर आपत्ति है उन्हें चुनें.
-
संबंधित प्रमाण या स्पष्टीकरण प्रदान करें.
-
प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी. उनकी सिफारिशों के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, और उसी के अनुसार परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा.


