Kolkata: 4 लाख रुपए में मां ने बेच दी अपनी 21 दिन की बच्ची, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कोलकाता में एक मां ने अपनी 21 दिन की नवजात बेटी को 4 लाख रुपयों में दूसरी महिला को बेच दिया.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जिनको सुनकर या पढ़कर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला कोलकाता से सामने आया जहां एक मां ने अपनी 21 दिन की बच्ची को बेच दिया. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि उस महिला ने अपनी बच्ची को दुसरी महिला को 4 लाख रुपयों में बेच दिया. 

खबर है कि उस मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस महिला ने अपनी नवजात बच्ची को बेचा है उसका नाम रूपाली मंडल बताया जा रहा है. मामला तब सामने आया जब नजदीकी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को आरोपी मां के बच्ची के बदले पैसे लेने की जानकारी मिली. 

पुलिस को खबर लगने के बाद महिला से पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो अन्य आरोपियों रूपा दास और स्वप्ना सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपी महिला की पड़ोसन ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी जिसके बाद मामला प्रकाश में आया. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 370, 317, 372, और 120 बी के साथ-साथ किशोर न्याय की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं. 

दूसरी बताया जा रहा है कि जिस महिला ने बच्चे को खरीदा है वह संतान विहीन थी. शादी के 15 साल बाद भी उनको कोई संतान नहीं थी इस वजह से उन्होने 4 लाख रुपयों में इस मासूम नवजात बेटी को खरीदने का फैसला लिया. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag