score Card

CJI सूर्यकांत के सामने महिला वकील ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कोर्ट रूम छोड़ने से किया इनकार

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेंच के सामने एक महिला वकील अचानक से पहुंच गईं और हंगामा करने लगी.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में बुधवार, 3 दिसंबर को उस समय बेहद तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत की बेंच के सामने एक महिला वकील अचानक पहुंच गई. बिना किसी फाइलिंग या आधिकारिक अनुमति के कोर्ट में पहुंचने के कारण अफरा-तफरी का माहौल खड़ा हो गया. आखिर अचानक से कोर्ट के अंदर क्यों कैसे पहुंची महिला आइए जानते हैं.

अचानक क्यों पहुंची महिला वकील ?

सुनवाई के दौरान महिला वकील ने दावा किया कि उनके करीबी दोस्त की दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने फायर ब्रिगेड को भी बुलाया था ताकि वे दोस्त का शव दिखा सकें. इतना ही नहीं, महिला वकील ने कोर्ट से कहा कि उन्हें भी जान का खतरा है और इसी वजह से वह मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए न्यायालय की मदद चाहती हैं.

वकील की भावनात्मक अपील के बावजूद CJI सूर्यकांत ने शांति बनाए रखते हुए अगले केस की ओर बढ़ने का निर्देश दिया. उन्होंने एक वरिष्ठ वकील को महिला की सहायता करने को कहा, लेकिन महिला वकील कोर्ट रूम से बाहर जाने को तैयार नहीं हुईं. CJI ने उन्हें समझाते हुए कहा, “आप बाहर की सदस्य हैं, कृपया प्रक्रिया का पालन करे. हम आपकी मदद करना चाहते हैं.”

मदद की कोशिश पर भड़कीं वकील

जब वरिष्ठ अधिवक्ता मल्होत्रा उनकी मदद के लिए आगे आए, तो महिला वकील और ज्यादा आक्रामक हो गईं. उनकी आवाज ऊंची होने लगी और कोर्ट में हंगामा बढ़ने लगा. स्थिति बिगड़ती देख बेंच को कोर्ट मार्शल बुलाना पड़ा. गार्ड के आने पर महिला वकील ने उनसे भी बहस शुरू कर दी और कहा, “बदतमीज़ी मत करना.”

सीनियर वकीलों ने शांत कराया मामला 

हंगामा बढ़ता देख कोर्ट का माइक तुरंत म्यूट कर दिया गया ताकि व्यवधान नियंत्रण में रहे. इसके बावजूद महिला वकील जोर-जोर से बोलती रहीं और कोर्ट रूम खाली करने से इनकार करती रहीं. अंततः, बेंच द्वारा कानूनी सहायता का भरोसा दिए जाने के बाद, कोर्ट की महिला अधिकारी और वरिष्ठ वकीलों ने मिलकर उन्हें शांत कराया और धीरे-धीरे कोर्ट रूम से बाहर ले जाया गया. 

calender
03 December 2025, 03:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag