Lok Sabha Election 2024: आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे पवन सिंह, लोकसभा चुनाव से हटने का किया फैसला
Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी गायक पवन सिंह ने रविवार को एक्स पर घोषणा की कि वह 'किसी कारण' से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उन्हें मैदान में उतारने पर भारी विरोध के बीच, भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने आज दोपहर ट्वीट करके जानकारी दी कि 'मुझ पर भरोसा करने और आसनसोल से उम्मीदवार के रूप में मेरे नाम की घोषणा करने के लिए मैं भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं, लेकिन मैं किसी कारण से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.'
गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी पहली लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसमें पवन सिंह लॉकेट चटर्जी, शांतनु घोष, निशीथ प्राणिक, सुकांता मजूमदार जैसे कई बड़े नाम शामिल थे.
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
बता दें कि, पश्चिम बंगाल की आसनोल सीट से मनोरंजन जगत के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. साल 2019 में सिंगर बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से इस सीट पर चुनाव लड़ा था. बाबुल सुप्रिया इस सीट से 633,378 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने टीएमसी की नेत्री और एक्ट्रेस मुनमुन सेन को हराया था. हालांकि, साल 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद सुप्रिया ने भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन की थी.


