जोरदार धमाका, धुआं, चारों तरफ मलबा...प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया प्लेन हादसे का भयावह मंजर
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर में डॉक्टर छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 242 लोग सवार थे. विमान में आग लग गई, मलबा फैला और भारी धुआं हुआ. NDRF और राहत टीमें सक्रिय, जांच जारी है. यात्रियों की स्थिति अभी अस्पष्ट है.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को एक भयावह विमान हादसा हुआ जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानीनगर के डॉक्टर छात्रावास (डॉक्टर हॉस्टल) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य शामिल थे. हादसे के बाद विमान में आग लग गई और आसपास के इलाके में घना धुआं फैल गया.
दुर्घटना का भयानक मंजर
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय तेज धमाके के साथ ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "हम घर में थे और अचानक इतनी तेज आवाज आई कि हम सब बाहर भागे. बाहर निकले तो पूरी हवा धुएं से भर गई थी. आसपास का इलाका मलबे से भरा था और शव बिखरे हुए थे." विमान का मलबा छात्रावास और आसपास के इलाके में फैल गया है, जिससे इलाके में भारी तबाही का माहौल है.
विमान हादसे का समय
यह विमान दोपहर करीब 2 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद अचानक ऊंचाई खोने लगा और फिर आग के गोले में बदल गया. आसमान में काले धुएं के गुबार ने आस-पास के लोगों को दहशत में डाल दिया. विमान टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर इलाके में गिरा, जो अस्पताल और आवासीय क्षेत्र के नजदीक है.
एयर इंडिया की आधिकारिक जानकारी
एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि यह उड़ान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए थी और इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 232 यात्री सवार थे. इसके अतिरिक्त 10 चालक दल के सदस्य भी थे. फिलहाल, दुर्घटना में जान-माल की हानि का सटीक आंकड़ा सामने नहीं आया है और अधिकारी राहत कार्यों तथा जांच में जुटे हैं.
राहत कार्य और बचाव प्रयास
घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और स्थानीय अग्निशमन एवं चिकित्सा टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है ताकि घायल व्यक्तियों का तुरंत इलाज किया जा सके. आसपास के रास्तों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है ताकि राहत कार्यों में कोई बाधा न आए.
स्थिति पर अभी भी है संदेह
अभी तक विमान में सवार लोगों की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. पायलट द्वारा MAYDAY कॉल करने की सूचना मिली है, जो संकेत देता है कि उड़ान के दौरान विमान को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा होगा.
यह विमान हादसा न केवल अहमदाबाद बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी त्रासदी है, जिससे पूरे देश में शोक का माहौल है और राहत तथा बचाव कार्य जारी हैं. सरकार और एयर इंडिया की ओर से लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं.


