score Card

अब और भी ढीली करनी पड़ेगी जेब... महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें कीमतों में कितनी हुई बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की घोषणा की है, जो उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर लागू होगी. 8 अप्रैल से LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इस बढ़ोतरी की समीक्षा 2 से 3 हफ्ते में की जाएगी.

केंद्र सरकार ने सोमवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा करने की घोषणा की है, जिसका असर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों पर पड़ेगा. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस बढ़ोतरी को लेकर, 2 से 3 सप्ताह में फिर से समीक्षा की जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं पर ये आर्थिक बोझ कम से कम प्रभावित हो.

अब इतनी होगी LPG सिलेंडर की कीमत

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब प्रति सिलेंडर 500 रुपये के बजाय 550 रुपये का भुगतान करना होगा.

गैर-उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. अब इन्हें प्रति सिलेंडर 803 रुपये की बजाय 853 रुपये चुकाने होंगे. ये वृद्धि सीधे तौर पर आम लोगों के बजट पर असर डाल सकती है.

पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी, जिस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डालना नहीं है. बल्कि ये कदम तेल कंपनियों को 43,000 करोड़ रुपये का नुकसान कम करने के लिए उठाया गया है, जो कि गैस सब्सिडी के कारण हुआ था.

calender
07 April 2025, 04:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag