MP Election 2023: रीवा में कांग्रेस को झटका, सिद्धार्थ तिवारी और विधायक फुंदर चौधरी बीजेपी में शामिल

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेता सिद्धार्थ तिवारी और फुंदर चौधरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को रीवा जिले से तगड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो नेता सिद्धार्थ तिवारी और फुंदर चौधरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. सिद्धार्थ तिवारी मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं.

कांग्रेस को विंध्य और बुंदेलखंड में लगा बड़ा झटका! - congress got blow in  vindhya and bundelkhand this politicins said goodbye to the party - MPTAK -  MP Tak

इन दोनों नेताओं ने राजधानी भोपाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता लेने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से कहा, ''मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुआ हूं.''

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ठेकेदार पार्टी बन गई है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का ठेका कमलनाथ को दे दिया है.

तिवारी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ठेकेदार पार्टी बन गई है. राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश का ठेका कमल नाथ को दिया है और कमल नाथ ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को छोटा-मोटा ठेका दिया है. कमल नाथ ठेकेदार हैं और दिग्विजय सिंह छोटे ठेकेदार हैं." 

पूर्व विधायक फुंदर चौधरी ने कहीं ये बात

वहीं, पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक फुंदर चौधरी ने कहा, ''मैं दलित समुदाय से आता हूं और कांग्रेस में हमारी कोई नहीं सुनता. जब हम फोन करते हैं तो कोई हमारा फोन नहीं उठाता. इसमें पैसे लेकर टिकट दिया जाता है.'' कांग्रेस पार्टी. मेरे पास पैसे नहीं हैं, इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया गया.''
 
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में एक चरण में चुनाव होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

calender
18 October 2023, 04:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो