मर्यादा में रहें, ये सदन कोई मजाक नहीं... राजनाथ सिंह भड़के, विपक्षी सांसद की बार-बार टोकाटोकी पर लगाई कड़ी फटकार
लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर खास चर्चा चल रही थी. तभी कुछ विपक्षी सांसदों ने शोर शुरू कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उठकर सख्त लहजे में कहा कि 'संसद की मर्यादा का ध्यान रखें, शांति बनाए रखें. यह कोई बाज़ार नहीं है.' फिर उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए तीखा हमला बोला- वंदे मातरम को उपेक्षित किया गया, उसे खंडित करने की कोशिश की गई. यह गीत सिर्फ़ एक गाना नहीं, देश की आन-बान-शान है. इसे अपमानित करने वालों को इतिहास कभी माफ़ नहीं करता.

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असामान्य रूप से नाराज दिखाई दिए. अपनी बात रखते हुए जब किसी विपक्षी सदस्य ने बीच में टिप्पणी कर दी, तो राजनाथ सिंह ने कड़े लहजे में आपत्ति जताई और सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी. उन्होंने साफ कहा कि संसद में किसी को बोलना है तो अपनी बारी का इंतजार करे, लेकिन शोर-शराबा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रक्षा मंत्री ने कहा कि वह हमेशा सदन की मर्यादा का सम्मान करते आए हैं और सभी सदस्यों को भी यही परंपरा निभानी चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि चाहे सच बोलें या सत्य से थोड़ा परे, लेकिन शांति और अनुशासन बने रहना चाहिए. इस दौरान उन्होंने ‘वंदे मातरम’ को लेकर कई ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख किया और इसके महत्व पर जोर दिया.
वंदे मातरम ने जगाई राष्ट्रीय चेतना
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ ने देश में स्वतंत्रता की ज्वाला जगाने में निर्णायक भूमिका निभाई और ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ बंगाल के स्वदेशी आंदोलन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे भारत के स्वतंत्रता संघर्ष को ऊर्जा देने वाला गीत बना. उन्होंने याद दिलाया कि उस दौर में ‘वंदे मातरम समिति’ भी बनाई गई थी. सन 1906 में जब भारत का पहला राष्ट्रीय ध्वज बना, तो उसके बीच में ‘वंदे मातरम’ अंकित था. यहां तक कि उस समय ‘वंदे मातरम’ नाम से अखबार भी प्रकाशित होता था.
रक्षामंत्री जी को बैठाने चला था
— Social Tamasha (@SocialTamasha) December 8, 2025
धो दिया 🔥 pic.twitter.com/iz4Mg5aP0Z
वंदे मातरम के साथ इतिहास ने बड़ा छल किया
रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि ‘वंदे मातरम’ को वह सम्मान नहीं मिला, जिसका वह हकदार था. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वंदे मातरम के साथ इतिहास ने बड़ा छल किया है. उनका मानना है कि जहां ‘जन-गण-मन’ राष्ट्रीय भावना में पूरी तरह समा गया, वहीं ‘वंदे मातरम’ को जानबूझकर दबाया गया. राजनाथ सिंह ने कहा कि इन सभी कोशिशों के बावजूद यह गीत करोड़ों भारतीयों की आत्मा में आज भी जीवित है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे अपूर्ण साबित करने की कोशिशें बार-बार हुईं, लेकिन इसका महत्व कभी कम नहीं हुआ.
जन-गण-मन और वंदे मातरम भारत माता की दो आंखें
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि देश की युवा पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि ‘वंदे मातरम’ के साथ किन परिस्थितियों में अन्याय हुआ. उन्होंने कहा कि जन-गण-मन और वंदे मातरम भारत माता की दो आंखें हैं. वंदे मातरम राजनीतिक नहीं है. उन्होंने बताया कि इस चर्चा का उद्देश्य राजनीतिक बहस छेड़ना नहीं, बल्कि उस ऐतिहासिक अन्याय को सामने लाना है जो सिर्फ एक गीत के साथ नहीं, बल्कि आजाद भारत की जनता के साथ हुआ था. उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि ‘वंदे मातरम’ की गरिमा को फिर से स्थापित किया जाए.


