score Card

IND v SA, पहला T20: गंभीर अपने कम्फर्ट जोन में लौटे, भारत ने विश्व कप के लिए लगाया जोर

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल टेस्ट में हार के बाद वनडे में 2-1 से जीत हासिल की. टी20 में गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम मजबूत है, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी से संतुलन बढ़ा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कटकः पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार ने भारतीय क्रिकेट टीम और मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए थे. टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम ने अनुशासनपूर्ण खेल दिखाते हुए भारत को वाइटवॉश कर दिया था, जिससे लंबे समय से चल रहे आलोचनाओं और योजनाओं पर नई बहस शुरू हो गई.

हालांकि, तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से मजबूती दिखाई और 2-1 से सीरीज जीतकर लाल गेंद वाली टीम पर से ध्यान हटाया. अब ध्यान टी20 फॉर्मेट पर है, जिसमें गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अत्यधिक प्रभावशाली रहा है.

टी20 में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

गौतम गंभीर के मुख्य कोच के रूप में भारतीय टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22 मैचों में से 20 जीत हासिल की है, यानी 90.90 प्रतिशत जीत दर. उन्होंने श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीती हैं. इस साल टी20 में भारत ने 17 मैचों में 13 जीत दर्ज की, एशिया कप में अजेय रहा, इंग्लैंड को 4-1 से हराया और ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से श्रृंखला जीत हासिल की. टी20 विश्व कप में लगातार आठ जीत के बाद टीम ने कुल 26 जीत और केवल 4 हार दर्ज की.

टी20 विश्व कप तैयारी

आगामी मुकाबले फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा हैं. भारत के पास विश्व कप से पहले घरेलू मैदान पर दस टी20 मैच बचे हैं. पांच दक्षिण अफ्रीका और पांच न्यूजीलैंड के खिलाफ. भारत को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिल सकता है, जिससे खिलाड़ियों को भूमिकाओं को समझने और संयोजन सुधारने का अवसर मिलेगा.

संतुलन में वापसी

शुभमन गिल टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में चोट के कारण एक महीने तक बाहर थे, लेकिन टी20 में वापसी से टीम को बल्लेबाजी में मजबूती मिली. उन्होंने 33 मैचों में 837 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या की वापसी भी अहम है. चोट के बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और टीम में संतुलन लौटाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हार्दिक की नई गेंद से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की क्षमता टीम में रणनीतिक विकल्प देती है.

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर निगाह

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनका फॉर्म कमजोर रहा है. पिछले 15 पारियों में केवल 184 रन और कोई अर्धशतक नहीं बनाया. आगामी मैच उनके फॉर्म और नेतृत्व क्षमता का परीक्षण होंगे.

विकेटकीपर चयन

टी20 में विकेटकीपर-बल्लेबाज की स्थिति अभी अनिश्चित है. संजू सैमसन और जितेश शर्मा दोनों दमदार दावे पेश कर रहे हैं. सैमसन ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि जितेश को हालिया मैचों में मौका मिला. टीम चयन में उनकी भूमिकाएं निर्णायक होंगी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम और चुनौती

दक्षिण अफ्रीका के पास मजबूत टी20 टीम है. एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम में स्पष्टता आई है, और डेविड मिलर और एनरिक नोर्त्जे चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. पहला टी20 मैच बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा, जिसमें पिच तेज और बल्लेबाजों के अनुकूल होगी.

पहला टी20 मुकाबला

भारत की अनुमानित XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमरा.

दक्षिण अफ्रीका की अनुमानित XI: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी.

calender
09 December 2025, 09:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag