score Card

मणिपुर में राज्यपाल भल्ला के कार्यभार संभालते ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 60 अधिकारी और 10 पुलिसकर्मी 

  राज्य प्रशिक्षण अकादमी के महानिदेशक पॉलुनथांग वैफेई को अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार सौंपा गया है. इस नियुक्ति के तहत वह राज्य प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, वहीं, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराग बाजपेई को अतिरिक्त मुख्य सचिव ( वस्त्र एवं इंडस्ट्री) के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन दोनों अधिकारियों की नई नियुक्तियां में बदलाव और सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंफाल: मणिपुर सरकार ने तत्काल प्रभाव से 60 नौकरशाहों और 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. राज्य प्रशिक्षण अकादमी के महानिदेशक पॉलुनथांग वैफेई को अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार दिया गया है. जबकि प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराग बाजपेयी अतिरिक्त मुख्य सचिव (वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग) होंगे. इसमें कहा गया है कि अरुण कुमार सिन्हा , प्रधान सचिव (वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग) को नए प्रधान सचिव (कृषि, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) बनाया जाएगा.

पर्यटन विभाग में देवेश देवल को दी गई नई जिम्मेदारी

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि देवेश देवल, जोकि आयुक्त-सह-सचिव (पर्यटन) और रेजिडेंट कमिश्नर, मणिपुर भवन, नई दिल्ली के रूप में कार्यरत हैं, अब केवल पर्यटन विभाग का प्रभार संभालेंगे. इसके साथ ही उन्हें मणिपुर भवन की अन्य जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. यह निर्णय प्रशासनिक आवश्यकताओं के तहत लिया गया है. इससे पर्यटन विभाग में उनकी विशेषज्ञता का समुचित लाभ लिया जा सके.

कई पुलिस अधिकारियों के तबादले

इसमें यह भी कहा गया है कि थौबल के पुलिस अधीक्षक राकेश बलवाल इंफाल पूर्व के नए एसपी होंगे. जबकि सेनापति के एसपी अनुपम को संयुक्त सचिव (गृह विभाग) के रूप में स्थानांतरित किया गया है. चंदेल एसपी शिवानंद सुर्वे को सेनापति के एसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि चुराचांदपुर के एसपी शेख मोहम्मद जैब जाकिर को डीजीपी का वरिष्ठ एसओ नियुक्त किया गया है.

calender
30 January 2025, 01:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag