score Card

मालेगांव ब्लास्ट केस: कोर्ट के फैसले के बाद BJP का कांग्रेस पर हमला, ओवैसी ने पूछा- 6 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?

मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया. कोर्ट ने माना कि अभियोजन पक्ष यह तो साबित कर पाया कि धमाका हुआ था, लेकिन यह सिद्ध नहीं कर सका कि मोटरसाइकिल में बम रखा गया था. इस बीच, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Malegaon Blast Case: मालेगांव विस्फोट मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. अदालत ने स्पष्ट किया कि विस्फोट की घटना तो प्रमाणित हुई है, लेकिन यह साबित नहीं हो सका कि मोटरसाइकिल में बम रखा गया था. इस फैसले ने जहां एक ओर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कीं, वहीं दूसरी ओर पीड़ितों को न्याय की उम्मीदें एक बार फिर अधूरी रह गईं.

फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी और ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. भाजपा के अमित मालवीय ने जहां फैसले को 'हिंदू आतंकवाद' की थ्योरी पर करारा प्रहार बताया, वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे न्याय का मजाक बताया और दोषपूर्ण जांच पर सवाल उठाए.

अमित मालवीय का हमला

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अदालत के फैसले के बाद एक्स पर लिखा, 'हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता. कांग्रेस ने सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के लिए भगवा आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा और निर्दोषों पर फर्जी केस थोपे.'
उन्होंने आगे कहा, 'साफ है कांग्रेस ने एक साजिश रची थी. सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम और सुशीलकुमार शिंदे जैसे नेताओं को सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. सनातन धर्म पवित्र है. हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता. गर्व से कहो हम हिंदू हैं.'

ओवैसी का सवाल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, 'मालेगांव विस्फोट मामले का फैसला निराशाजनक है. विस्फोट में छह नमाजी मारे गए और लगभग 100 घायल हुए. उन्हें उनके धर्म के कारण निशाना बनाया गया. जानबूझकर की गई घटिया जांच/अभियोजन पक्ष ही बरी होने के लिए जिम्मेदार है.' उन्होंने आगे सवाल किया, 'विस्फोट के 17 साल बाद, अदालत ने सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. क्या मोदी और फडणवीस सरकारें इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी, जिस तरह उन्होंने मुंबई ट्रेन विस्फोटों में आरोपियों को बरी करने पर रोक लगाने की मांग की थी? क्या महाराष्ट्र के ‘धर्मनिरपेक्ष’ राजनीतिक दल जवाबदेही की मांग करेंगे? उन छह लोगों की हत्या किसने की?'

 जांच और भाजपा सांसद का बयान

ओवैसी ने दिवंगत एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे को याद करते हुए लिखा, 'करकरे ने मालेगांव में हुई साजिश का पर्दाफाश किया था और दुर्भाग्य से 26/11 के हमलों में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए. भाजपा सांसद ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्होंने करकरे को श्राप दिया था और उनकी मृत्यु उसी श्राप का परिणाम थी.'

'क्या एनआईए/एटीएस अधिकारियों को उनकी दोषपूर्ण जांच के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा? मुझे लगता है कि हम इसका उत्तर जानते हैं. यह 'आतंकवाद के विरुद्ध कठोर' मोदी सरकार है. दुनिया याद रखेगी कि इसने एक आतंकवाद के आरोपी को सांसद बनाया.'

calender
31 July 2025, 02:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag