score Card

'ट्रंप से डरे हुए हैं मोदी'... रूस से तेल खरीद रोकने पर राहुल गांधी का PM पर वार

India US Oil Deal: डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया है कि उन्होंने पीएम मोदी से रूस के कच्चे तेल के आयात पर चिंता जताई है. जिसे अमेरिका मानता है कि ये पैसे व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन युद्ध को फंड करते हैं. ट्रंप का दावा है कि मोदी जी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि नई दिल्ली अब रूस से तेल खरीदना बंद कर देगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

India US Oil Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर रूस से तेल खरीद बंद करने का दावा किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अमेरिकी दबाव में आकर निर्णय ले रहे हैं और यह भारत की विदेश नीति के लिए खतरे की घंटी है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अमेरिका के दबाव में बार-बार झुकते नजर आते हैं और राष्ट्रपति ट्रंप की हर बात पर सहमति जताते हैं, चाहे वह भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम हो, गाजा समझौता हो या फिर अब रूस से तेल की खरीद का मामला.

ट्रंप का दावा 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बयान देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आज मुझे आश्वासन दिया है कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ा कदम है. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से रूस के कच्चे तेल के आयात पर चिंता जताई थी, जो यूक्रेन में युद्ध को आर्थिक समर्थन देता है. ट्रंप ने चीन को भी भारत के इस फैसले से सीख लेने की बात कही.

भारत की ओर से पुष्टि

ट्रंप के इस दावे के बाद भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि रूस से तेल खरीद बंद की जाएगी. ट्रंप ने कहा कि यह प्रक्रिया धीरे-धीरे पूरी होगी, लेकिन उन्हें विश्वास है कि जल्द ही भारत पूरी तरह से रूसी तेल खरीद से हट जाएगा.

राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी जी बार-बार ट्रंप के सामने झुकते हैं. पहले गाजा डील पर बधाई देते हैं, फिर फाइनेंस मिनिस्टर की अमेरिका यात्रा रद्द करते हैं और अब रूस से तेल न खरीदने का ट्रंप का दावा भी नहीं खारिज करते. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी ट्रंप द्वारा बार-बार किए गए भारत-पाक संघर्षविराम में मध्यस्थता के दावे पर भी चुप रहे हैं, जबकि भारत सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह बातचीत दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई थी.

जयराम रमेश का बयान

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अब ट्रंप कह रहे हैं कि मोदी ने उन्हें रूस से तेल आयात रोकने का आश्वासन दिया है. इससे साफ है कि मोदी जी ने अहम फैसलों को अमेरिका के हवाले कर दिया है. उनका 56 इंच का सीना अब सिकुड़ चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि 10 मई को शाम 5:37 बजे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सबसे पहले घोषणा की थी कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोका है. इसके बाद ट्रंप ने पांच देशों में 51 बार दावा किया कि उन्होंने इस ऑपरेशन को रोकवाया.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान

इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि हम अपने फैसले राष्ट्रीय हित में लेते हैं. दूसरों की राय हमारे निर्णयों को तय नहीं करती. भारत रूस से तेल की खरीद इसलिए कर रहा है क्योंकि यह देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए जरूरी है. हालांकि अमेरिका ने इसके जवाब में भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है, जिससे कुल आयात कर अब 50 प्रतिशत हो गया है.

calender
16 October 2025, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag