सांसद हेमा मालिनी का अजीबोगरीब बयान से मचा बवाल, बोली- महा कुंभ में कोई बड़ी घटना नहीं हुई

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे. देर रात करीब एक बजे यहां भगदड़ मच गई, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इसके अलावा 90 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर मथुरा से भाजपा लोकसभा मेंबर हेमा मालिनी के जवाब से फिर से सियासत में बवाल मच गया है। उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है. उन्होंने कहा इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.  हेमा मालिनी ने कहा, "हम भी कुंभ गए, हमने अच्छे से स्नान किया था. ये सही है कि घटना हुई है, लेकिन ये कोई इतना-बड़ा भी नहीं हुआ था. इतना बड़ा है क्या है वो मुझे नहीं मालूम है. इसे ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. इसे सही तरीके से मैनेज कर लिया गया है. बहुत भीड़ आ रही है, इसलिए उसे मैनेज करना कठिन है." 

आखिलेश यादव के सवाल का दिया जवाब

उनसे जब पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि महाकुंभ में सेना लगा देनी चाहिए तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि उनका तो काम है ऐसा कहना. बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं. इतने लोग आ रहे हैं कि उन्हें मैनेज नहीं करना कठिन हैं.

यूपी सरकार सही तरीके से व्यस्था नहीं कर पा रही 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर कहा कि यूपी सरकार सही तरीके से व्यवस्था नहीं कर पाई. इसलिए अब कुंभ की व्यवस्था को सेना को सौंप देना चाहिए. उन्होंने कहा कि डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों के आंकड़े तक नहीं दे पा रहे. लाशें कहां फेंकी गईं ये तो बताया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि तक नहीं दी. वे घटना को छिपाने में लगे रहे. महाकुंभ में स्नान कर पुण्य कमाने आए लोग अपनों के शव लेकर गए. अखिलेश यादव ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले के दोषियों को दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.


 

calender
04 February 2025, 05:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो