score Card

मुंबई में हुआ भयानक हादसा, भांडुप स्टेशन के बाहर बस ने लोगों को रौंदा; 4 लोगों की हुई मौत, देखें वीडियो

सोमवार देर रात मुंबई में एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल है. इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र सीएम ने दुःख जताया.

महाराष्ट्र: मुंबई के भांडुप इलाके में सोमवार (29 दिसंबर) रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. भांडुप उपनगरीय रेलवे स्टेशन के बाहर बीईएसटी की एक बस रिवर्स करते समय अनियंत्रित हो गई और वहां खड़े लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

कैसे हुई दुर्घटना ?

रात करीब 10 बजकर 3 मिनट पर यह हादसा हुआ. बीईएसटी की वेटलीज बस (रूट नंबर 606) विक्रोली डिपो से जुड़ी थी. बस चालक संतोष रमेश सावंत (52 वर्ष) बस को पीछे ले जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. बस में कंडक्टर भगवान भाऊ घरे भी मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

पुलिस कार्रवाई और चालक गिरफ्तार

पुलिस ने बस चालक संतोष सावंत को तुरंत हिरासत में ले लिया. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब पवार ने बताया कि घटनास्थल पर राहत कार्य तेजी से किया गया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. बताया जाता है कि स्टेशन के बाहर टर्निंग के लिए जगह कम होने की वजह से ऐसी बसें चलाने में दिक्कतें आ रही थीं, फिर भी बसों की कमी के चलते इन रूटों पर मिडी बसें शुरू की गई थी. 

सरकार और नेताओं की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. 

उन्होंने बीईएसटी की वेट-लीजिंग व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है, जिससे मुंबईकरों की जान खतरे में पड़ रही है. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag