score Card

IPS बन जाए गर्लफ्रेंड, हरिद्वार से 121 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर आ रहा इंटरमीएट का छात्र राहुल

सावन में हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से कांवड़ लाते हैं. दिल्ली के राहुल ने 121 लीटर गंगाजल के साथ अपनी प्रेमिका के आईपीएस बनने की कामना में यात्रा शुरू की है. यह उसकी चौथी कांवड़ है. हरिद्वार से दिल्ली की 220 किमी की कठिन यात्रा में उसका समर्पण और आस्था चर्चा का विषय बना हुआ है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सावन का महीना आते ही उत्तर भारत के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु हरिद्वार की ओर कांवड़ यात्रा पर निकल पड़ते हैं. ये यात्री पैदल चलकर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और हरिद्वार से गंगाजल लाकर अपने-अपने शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं. इस धार्मिक यात्रा का मकसद आस्था, तपस्या और मनोकामना की पूर्ति होता है.

ऐसी ही श्रद्धा की मिसाल बना है दिल्ली के नरेला का रहने वाला एक युवक राहुल. इस बार की कांवड़ यात्रा में राहुल 121 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. लेकिन उसे खास बनाता है उसका उद्देश्य, राहुल यह यात्रा अपनी प्रेमिका के आईपीएस बनने की कामना के साथ कर रहा है.

राहुल ने बताया कि यह उसकी चौथी कांवड़ यात्रा है. पिछले वर्ष वह 101 लीटर गंगाजल लेकर आया था, लेकिन इस बार उसने 20 लीटर और बढ़ाकर 121 लीटर गंगाजल का संकल्प लिया है.

प्रेमिका की सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना

राहुल ने कहा कि उसकी प्रेमिका सिविल सेवा की तैयारी कर रही है और वह चाहता है कि वह एक दिन आईपीएस अधिकारी बने. इसी उद्देश्य के साथ वह हर बार भगवान शिव के लिए कांवड़ यात्रा करता है. उसका कहना है कि जब तक भगवान उसकी और उसकी प्रेमिका की मनोकामना पूरी नहीं करते, वह हर साल इसी तरह यात्रा करता रहेगा.

हालांकि, खुद राहुल अभी इंटरमीडिएट का छात्र है, लेकिन उसका प्रेम और विश्वास बेहद गहरा है. उसने यह भी कहा कि जब उसकी प्रेमिका आईपीएस बन जाएगी, तो वे दोनों विवाह करेंगे.

220 किलोमीटर की कठिन यात्रा

हरिद्वार से दिल्ली की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है, और राहुल अब तक 150 किलोमीटर की यात्रा बिना किसी रुकावट के पूरी कर चुका है. बड़ौत और मुजफ्फरनगर के कांवड़ मार्ग पर राहुल की भक्ति और यात्रा की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं.

पश्चिमी उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा का उल्लास

हर साल सावन में न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों से भी लाखों कांवड़िये हरिद्वार पहुंचते हैं. कुछ भक्त एक लीटर गंगाजल लेकर चलते हैं, तो कुछ सैकड़ों लीटर तक. डाक कांवड़ और भव्य सजावट वाली कांवड़ यात्राएं भी आकर्षण का केंद्र बनती हैं.

 

calender
09 July 2025, 03:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag