3 अगस्त को होगी NEET PG परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी
नीट पीजी 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अब परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी. कोर्ट ने एनबीई के आवेदन को मंजूरी दी, लेकिन देरी पर नाराज़गी जताते हुए पूछा कि तैयारी में इतना समय क्यों लग रहा है.

नीट पीजी 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने परीक्षा की तारीख 3 अगस्त तय करने की मंजूरी दे दी है. अब परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पूछा कि पूरी प्रक्रिया में इतना वक्त क्यों लग रहा है?
एनबीई की ओर से पेश हुए वकील ने दलील दी कि परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने की वजह से व्यवस्थाओं में बदलाव करना पड़ रहा है, इसीलिए तारीख आगे बढ़ाई गई है. वकील ने बताया कि पहले 450 परीक्षा केंद्र थे लेकिन अब एक शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए 500 से अधिक केंद्रों की जरूरत है.
जजों ने उठाए सवाल:
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जजों ने तीखे सवाल पूछे. जस्टिस पीके मिश्रा ने पूछा कि आखिर 3 अगस्त तक का वक्त क्यों चाहिए? इतनी लंबी अवधि किसलिए? वहीं जस्टिस मसीह ने कहा कि आदेश तो 30 मई को जारी हुआ था, उसके बाद भी आपने अभी तक प्रक्रिया की शुरुआत क्यों नहीं की? क्या आप सिर्फ तारीख तय होने का इंतजार कर रहे थे?
NBE ने दी अपनी दलील:
NBE ने अदालत को बताया कि देशभर में 2 लाख 50 हजार उम्मीदवार परीक्षा में बैठेंगे. ऐसे में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी जरूरी है ताकि सभी परीक्षार्थियों के लिए एक साथ परीक्षा कराई जा सके. इसके अलावा, केंद्रों की पहचान, सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों को केंद्र चुनने की सुविधा देने में भी समय लगेगा.
कोर्ट ने जताई नाराजगी:
कोर्ट ने इन दलीलों पर असहमति जताते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी में इतनी देर क्यों हो रही है जबकि आदेश 30 मई को ही दे दिया गया था. कोर्ट ने कहा कि इस तरह की ढिलाई छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है.


