score Card

7 जून 2025 से शुरू होगी तबाही? बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी से कांप उठी दुनिया

बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की 2025 को लेकर की गई डरावनी भविष्यवाणियां अब सच होती दिखाई दे रही हैं. 7 जून 2025 को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहा है, जिसे ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद अशुभ माना जा रहा है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि इस दिन के बाद धरती पर बड़े बदलाव हो सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हो चुकी हैं। अब एक बार फिर उनका नाम चर्चा में है, क्योंकि 7 जून 2025 को होने जा रही एक बड़ी खगोलीय घटना को लेकर लोगों में डर बढ़ रहा है। जहां ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को "अशुभ परिवर्तन" बताया जा रहा है, वहीं वैज्ञानिक भी इस दिन के बाद संभावित खतरों को लेकर आगाह कर रहे हैं.

बाबा वेंगा ने सालों पहले 2025 को लेकर कुछ बड़ी और डरावनी भविष्यवाणियां की थीं, जो अब सच होती दिख रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनियां, धरती की चुम्बकीय हलचलें और संक्रमण से जुड़ी आशंकाएं – सब कुछ बाबा वेंगा की बातों से मेल खा रहा है.

7 जून 2025 को क्या है खास?

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 7 जून 2025 को मंगल ग्रह अपनी राशि बदलने वाला है, जिसे बेहद अशुभ और उथल-पुथल लाने वाला दिन माना जा रहा है.मंगल ग्रह का संबंध युद्ध, आक्रामकता, दुर्घटनाओं और आगजनी से जोड़ा जाता है। इसलिए इसकी चाल में बदलाव को लेकर विश्वभर में चिंता का माहौल है.

क्या सच हो रही हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां?

बाबा वेंगा ने दावा किया था कि 2025 के बाद दुनिया दो मानसिकताओं में बंट जाएगी। एक हिस्सा पूरी तरह तकनीक में डूब जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा आध्यात्म की ओर मुड़ जाएगा.

दक्षिणी गोलार्ध से उठेगा विनाश का धुआं: बाबा वेंगा ने कहा था – "नीचे से उठता धुआं लोगों को डरा देगा।" वैज्ञानिकों को डर है कि ये भविष्यवाणी साउथ अटलांटिक मैग्नेटिक एनोमली यानी दक्षिण अटलांटिक क्षेत्र में हो रही चुम्बकीय अस्थिरता की ओर इशारा है, जहां धरती के चुंबकीय क्षेत्र में कमजोर पड़ने की घटनाएं लगातार दर्ज की जा रही हैं.

पानी से फैलेगा जहर, आएगी नई महामारी: विज्ञान जगत में ये भी चर्चा है कि 2025 के बाद पानी से जुड़ी बीमारियां और नए वायरस फैल सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि फंगस और जलजनित संक्रमण से नई महामारी का खतरा मंडरा रहा है, जो बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मेल खाता है.

वैज्ञानिक और ज्योतिषी भी चिंतित: जहां एक ओर वैज्ञानिक लगातार धरती की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं ज्योतिषाचार्य इस दिन को "महासंक्रमण काल" मान रहे हैं. उनका कहना है कि "मंगल ग्रह का यह परिवर्तन वैश्विक राजनीति, जलवायु और मानव जीवन पर गहरा प्रभाव डाल सकता है."

लोगों में बढ़ रही बेचैनी: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर डर का माहौल बना हुआ है। कई यूजर्स ने लिखा है, 'बाबा वेंगा की बातों को नजरअंदाज करना अब खतरनाक हो सकता है. दुनिया सच में बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है.'

7 जून 2025 को लेकर जो खगोलीय और वैज्ञानिक हलचलें सामने आ रही हैं, वे केवल भविष्यवाणी नहीं बल्कि आने वाले संभावित संकट की घंटी भी हो सकती हैं. अब देखना यह है कि क्या बाबा वेंगा की यह चेतावनी भी सच होगी?

calender
06 June 2025, 12:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag