score Card

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5 थिएटर्स में पास या फेल? जानिए पहले दिन की ऑडियंस रिपोर्ट

Housefull 5 Review: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की मस्ती से भरी फिल्म हाउसफुल 5 आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लोगों को इस फिल्म का सालों से इंतजार था क्योंकि ये "हाउसफुल" सीरीज का पांचवां भाग है. फिल्म का ट्रेलर देखकर तो लगा था कि जबरदस्त हंसी का तड़का लगेगा, लेकिन पहले दिन के शो में दर्शकों की संख्या बहुत कम रही.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Housefull 5 Review: इंतजार खत्म, ‘हाउसफुल 5’ थिएटर में दस्तक दे चुकी है. अक्षय कुमार और टीम की इस मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म का पहला शो आज यानी 6 जून को सिनेमाघरों में चला. बेहतरीन स्टारकास्ट, हंसी से भरपूर ट्रेलर और जबरदस्त प्रमोशन के चलते फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग काफी मजबूत दिख रही थी. लेकिन क्या फिल्म इस हाइप पर खरी उतरी? आइए जानते हैं फर्स्ट डे-फर्स्ट शो में दर्शकों ने क्या कहा.

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' को लेकर पिछले छह सालों से जबरदस्त क्रेज बना हुआ था. फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें इतनी अधिक थीं कि इसकी रिलीज डेट तक बदली गई. पहले इसे दिसंबर 2024 में रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में 6 जून 2025 को थिएटर में उतारा गया. लेकिन क्या फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी? आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर आ रहे फर्स्ट शो रिएक्शन्स.

हाइप जब जमीन पर गिरी

‘हाउसफुल 5’ को लेकर एडवांस बुकिंग शानदार रही. थिएटर के बाहर लंबी लाइनें और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग पोस्ट्स देखने को मिले. लेकिन पहले शो की असलियत ने सबको चौंका दिया. एक दर्शक ने सोशल मीडिया पर थिएटर का वीडियो शेयर करते हुए कहा, कि पहला शो 8 बजे है और 15 मिनट पहले तक थिएटर में मैं अकेला हूं. इतनी हाइप थी लेकिन यहां कोई नहीं है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से काफी फीकी रही.

कहानी में कितना दम? 

‘हाउसफुल’ सीरीज को लोग बेमिसाल कॉमेडी और बेतुकी लेकिन एंटरटेनिंग कहानी के लिए जानते हैं. लेकिन ‘हाउसफुल 5’ की कहानी को लेकर दर्शकों की राय मिली-जुली रही. कुछ ने कहा कि फिल्म में पुराने पार्ट्स जैसा मजा नहीं है, वहीं कुछ दर्शक इसकी फास्ट पेस और वन-लाइनर जोक्स से खुश नजर आए.

स्टारकास्ट ने क्या कमाल दिखाया?

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल की तिकड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए ट्रीट जैसी बात रही. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इस बार कलाकारों को कमजोर स्क्रिप्ट का साथ मिला, जिससे कॉमिक टाइमिंग भी असरदार नहीं रही.

दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, "फिल्म तो हाउसफुल है, लेकिन हंसी गायब है." दूसरे ने कहा, "बिना लॉजिक की मस्ती चाहिए थी, और वही मिली. पैसा वसूल!" वहीं कुछ ने इसे "पुरानी शराब बोतल बदलकर बेचने जैसा" बताया.

क्या बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी ‘हाउसफुल 5’?

‘हाउसफुल 5’ ने हाइप तो खूब बटोरी, लेकिन ओपनिंग डे पर दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई. फिल्म के फर्स्ट शो से जो रिएक्शन सामने आए हैं, वे मिक्सड हैं. कुछ को मस्ती पसंद आई तो कुछ को स्क्रिप्ट ने निराश किया. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं.

calender
06 June 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag