score Card

प्यार कभी मरता नहीं... राजस्थान के बुजुर्ग कपल का ढलती उम्र में जवां हुआ प्यार, 70 साल लिव-इन के बाद रचाई शादी

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में 95 वर्षीय रामा भाई अंगारी और 90 वर्षीय जीवली देवी ने 70 साल लिव-इन में साथ रहने के बाद सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया. यह अनोखा विवाह गांव ही नहीं, पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

'प्यार कभी मरता नहीं, बल्कि उम्र बढ़ने के साथ और भी जवां होता है.' यह कहावत सच साबित होती है डूंगरपुर के 95 वर्षीय रामा भाई और 90 वर्षीय जीवली देवी की अनोखी प्रेम कहानी में. 70 साल लिव-इन में रहने के बाद उन्होंने आखिरकार सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर के साबित कर दिया कि सच्चा प्यार उम्र और समय की सीमा से परे होता है. उनके इस प्यार भरे सफर ने तीन पीढ़ियों को जोड़ा और पूरे गांव को भी प्रेम और सम्मान का पाठ पढ़ाया.

इस अद्भुत आयोजन ने यह साबित कर दिया कि सच्चा प्यार न उम्र देखता है, न समय और न ही समाज की बंदिशें. तीन पीढ़ियों की मौजूदगी में संपन्न इस विवाह ने गांव को जश्न के रंग में रंग दिया. हल्दी, मेहंदी, संगीत और सात फेरे—हर रस्म में अपार भावनाएं जुड़ी रहीं, और हर आंख नम हो गई.

गांव गलंदर बना प्यार के इतिहास का साक्षी

रामा भाई और जीवली देवी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दशकों तक जीवनसाथी की तरह साथ रहकर उन्होंने न सिर्फ बच्चों को पाला-पोसा, बल्कि मजदूरी करते हुए जीवन की तमाम कठिनाइयों का सामना भी किया. गांव गलंदर में जब इस शादी की चर्चा शुरू हुई, तो पूरा गांव मानो इस प्रेम कहानी का उत्सव मनाने को तैयार हो गया.

एक इच्छा से बदली पूरी कहानी

कुछ दिन पहले रामा भाई ने अपने बेटों से कहा, "अब शादी करनी है बेटा." इस  ने घर का माहौल ही बदल दिया. बच्चे भी भावुक हो उठे और तुरंत शादी की तैयारियों में जुट गए. 1 जून से 4 जून तक चार दिन तक चली शादी की रस्मों में घर नहीं, एक उत्सव स्थल बन गया.

अब मिला सामाजिक सम्मान

70 साल तक साथ रहने के बाद अब यह जोड़ा सामाजिक रूप से भी पति-पत्नी बन गया. दोनों ने जीवन का लंबा सफर एक-दूसरे का सहारा बनकर तय किया. उन्होंने गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में मेहनत-मजदूरी की और आठ बच्चों को पाला. आज उनके चार बच्चे सरकारी सेवा में हैं.

3 पीढ़ियों ने मिलकर रचाया अनोखा विवाह समारोह

इस शादी को खास बना दिया उसमें शामिल तीन पीढ़ियों ने—बेटे-बेटियां, नाती-पोते सभी ने मिलकर रस्मों को निभाया और जमकर जश्न मनाया. बुजुर्ग दंपति की शादी में न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव ने भाग लिया. इस आयोजन में जैसे प्यार और परंपरा का मिलन हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई 'असली प्रेम कहानी'

रामा भाई और जीवली देवी की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इसे "रियल लव मैरिज" कह रहे हैं और इसे भारतीय संस्कृति का असली रूप मान रहे हैं. यूजर्स इस अनोखी शादी को "प्रेम और सम्मान की मिसाल" बता रहे हैं.

“प्यार की कोई उम्र नहीं होती…”

इस शादी ने समाज को यह संदेश दिया कि शादी महज रस्म नहीं, एक सम्मान है, जो किसी भी उम्र में निभाया जा सकता है. 95 साल की उम्र में सात फेरे लेकर रामा भाई ने दुनिया को दिखा दिया कि प्यार को औपचारिकता की मोहर लगाने की कोई उम्र तय नहीं होती—बस चाहिए तो एक सच्चा साथ.

calender
06 June 2025, 11:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag