ना खुद की ट्रेनिंग एकेडमी, किराए पर लिए थे टेनिस कोर्ट...पुलिस की थ्योरी से फिर उलझी राधिका यादव मर्डर केस की मिस्ट्री
गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके पिता दीपक ने घरेलू विवाद के चलते कर दी. राधिका विभिन्न स्थानों पर टेनिस प्रशिक्षण देती थीं, जिससे पिता असहज थे. पुलिस ने हत्या में वीडियो या किसी अन्य कारण की भूमिका से इनकार किया है. जांच में हथियार बरामद हुआ और आरोपी हिरासत में है.

गुरुग्राम की रहने वाली पूर्व राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. इस दिल दहला देने वाली घटना में राधिका की जान उसके ही पिता दीपक ने ले ली. शनिवार को पुलिस द्वारा जारी किए गए नए बयानों में यह स्पष्ट हुआ कि राधिका किसी स्थायी टेनिस अकादमी से जुड़ी नहीं थीं. वह विभिन्न स्थानों पर टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थीं, जिससे उनके पिता नाखुश थे.
रसोई में खाना बनाते समय चली गोली
हत्या की यह दर्दनाक घटना गुरुवार को सुशांत लोक इलाके में स्थित राधिका के दो मंजिला घर में हुई. जब राधिका अपनी मां के लिए रसोई में खाना बना रही थीं, उसी समय दीपक ने उन पर गोली चला दी. राधिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दीपक ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है और उसे अदालत में पेश करने के बाद एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
कमाई को लेकर नाराज थे पिता
पुलिस के अनुसार, पहले ऐसा कहा गया था कि राधिका एक टेनिस अकादमी चला रही थीं और पिता को इसी से आपत्ति थी. लेकिन बाद की जांच में पता चला कि वह अकादमी नहीं, बल्कि किराए पर लिए गए कोर्ट में प्रशिक्षण देती थीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दीपक को यह बात पसंद नहीं थी कि उसकी बेटी प्रशिक्षण देकर कमाई कर रही थी. वह कई बार राधिका से यह काम बंद करने को कह चुका था, लेकिन जब उसने मना किया, तो विवाद बढ़ता गया.
वीडियो से हत्या का कोई संबंध नहीं
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक म्यूजिक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राधिका नजर आ रही थीं. लोगों ने अटकलें लगाईं कि दीपक को यह वीडियो नागवार गुज़रा और उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया. लेकिन पुलिस ने इस थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया. सेक्टर 56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया, "यह वीडियो 2023 में अपलोड किया गया था और आरोपी ने साफ किया है कि वीडियो का हत्या से कोई लेना-देना नहीं है."
परिवार के करीबी रिश्तेदारों की अलग राय
हालांकि पुलिस का दावा है कि दीपक को बेटी की कमाई से समस्या थी, लेकिन परिवार के करीबी लोग बताते हैं कि उसने राधिका के टेनिस करियर की शुरुआत से ही उसे प्रोत्साहित किया था. उन्होंने कहा कि बचपन से ही दीपक ने बेटी की कोचिंग, उपकरण और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए हरसंभव मदद की थी.
हथियार की बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के सेक्टर 57 स्थित घर से पांच जिंदा गोलियां और एक कारतूस बरामद किया है. जांच के हिस्से के रूप में दीपक को पटौदी के एक गांव में भी ले जाया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या हत्या के पीछे और भी कोई कारण थे या यह पूरी तरह घरेलू असहमति का मामला था.


