score Card

दिल्ली के आत्मघाती हमलावर उमर मोहम्मद की नई तस्वीर आई सामने, डॉक्टर की पोशाक में दिखा आतंकी

लाल किले के पास हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट की जांच में आतंकी उमर मोहम्मद डॉक्टर की वर्दी में सीसीटीवी में दिखा. फरीदाबाद से कार लेकर भागने के बाद वह दिल्ली में 50 स्थानों पर कैमरों में दर्ज हुआ और अंत में विस्फोट स्थल पहुंचा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली में हाल ही में हुए लाल किले के पास आत्मघाती कार बम विस्फोट के मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी उमर मोहम्मद की एक नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह डॉक्टर की वर्दी पहने दिखाई दे रहा है. यह फुटेज हरियाणा के फरीदाबाद की एक दुकान की है, वही शहर जहां कुछ समय पहले जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े सफेदपोश आतंकवादियों का एक मॉड्यूल पकड़ा गया था.

दो मोबाइल फोन लेकर नजर आया आतंकी

नई फुटेज में उमर मोहम्मद बेहद सामान्य और शांत दिखता है. वह डॉक्टर का कोट पहने हुए दुकान में आता है और उसके हाथों में दो मोबाइल फोन दिखाई देते हैं. जांचकर्ताओं के अनुसार, यह पोशाक उसने अपनी पहचान छिपाने और शक से बचने के लिए पहनी थी.

हमले में इस्तेमाल की गई कार 

उमर उसी सफेद हुंडई i20 कार को चला रहा था जिसमें पुरानी दिल्ली के ट्रैफिक पॉइंट के पास धमाका हुआ था. इस हादसे में 13 लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे. 1989 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जन्मा उमर फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था. अब वह और कॉलेज से जुड़े कई अन्य डॉक्टर आतंकी गतिविधियों के आरोपों का सामना कर रहे हैं. पुलिस ने डीएनए परीक्षण के बाद उसकी पहचान की पुष्टि कर दी है.

फरीदाबाद से दिल्ली तक के सफर की पूरी कहानी

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 10 नवंबर को चांदनी चौक जाते समय उसकी पूरी यात्रा को एक-एक फ्रेम में जोड़ लिया है. 29 अक्टूबर को उमर ने फरीदाबाद में एक कार डीलर से यह i20 खरीदी थी. उसी दिन वह प्रदूषण जांच कराने भी गया था, जिसके बाद कार 12 दिनों तक वहीं खड़ी रही.

फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल शकील और आदिल राथर की गिरफ्तारी तथा 2,900 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद उमर घबरा गया. उसने तुरंत कार उठाई और शहर से फरार हो गया.

हरियाणा होते हुए दिल्ली की ओर वापसी

फरीदाबाद छोड़ने के बाद उमर पहले मेवात होते हुए फिरोजपुर झिरका पहुंचा. इसके बाद वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निकल गया. रात उसने एक ढाबे पर गुजारी और कार में ही सो गया. अगली सुबह वह बदरपुर टोल से दिल्ली में दाखिल हुआ, जिसकी रिकॉर्डिंग 8:13 बजे कैमरे में कैद हुई.

दिल्ली में 50 स्थानों पर दिखा आतंकी

दिल्ली के भीतर उमर लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दिया, जिससे साफ होता है कि वह सुबह से दोपहर तक पूरा शहर घूमता रहा. सबसे पहले वह पूर्वी जिले में देखा गया, फिर रिंग रोड होते हुए मध्य और उत्तरी जिलों में गया. दोपहर में वह अशोक विहार में भी रुका, जहां उसने खाना खाया. इसके बाद वह मध्य जिले में स्थित एक मस्जिद गया और अंत में 3:19 बजे लाल किले के पास पार्किंग में पहुंचा. वही जगह जहां कार में विस्फोट हुआ.

calender
15 November 2025, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag