score Card

NIA की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर नरसंहार का मास्टरमाइंड थांगलियानलाल हमार असम से गिरफ्तार

मणिपुर के जिरीबाम जिले में नवंबर 2023 में हुए दिल दहला देने वाले नरसंहार की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता मिली है. एजेंसी ने इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया को असम के कछार जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मणिपुर के जिरीबाम जिले में पिछले साल नवंबर में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड की जांच में बड़ी सफलता मिली है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले के एक और मुख्य आरोपी थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया को गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर तीन महिलाओं और तीन मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने की साजिश का आरोप है.

NIA और असम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी असम के कछार जिले से की गई. एजेंसी के मुताबिक, आरोपी हमार इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता है. गिरफ्तारी के साथ ही उससे एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें अब जांच के लिए भेजा गया है.

मासूमों की हत्या से दहला था इलाका

11 नवंबर 2023 को मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरेबेकरा इलाके में तीन महिलाओं और तीन बच्चों को पहले अगवा किया गया और फिर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था. इन सभी के शव बाद में बराक नदी में फेंके मिले थे. यह मामला न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश को झकझोर देने वाला था.

असम के कछार से हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किया गया आरोपी थांगलियानलाल हमार असम के कछार जिले के मोइनाथोल दिलकशोश घाट क्षेत्र का निवासी है. NIA ने गुरुवार को असम पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. इससे पहले आइजोल से भी एक अन्य आरोपी थांगलीनलाल हमार को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को इस भीषण अपराध की साजिश में सक्रिय भूमिका निभाने वाला बताया गया है.

NIA ने क्या कहा?

NIA ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि थांगलियानलाल हमार उर्फ बोया इस नृशंस हत्या कांड का मुख्य साजिशकर्ता है. उसकी गिरफ्तारी एक और आरोपी थांगलीनलाल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद की गई. दोनों ने मिलकर इस योजना को अंजाम दिया था.
एजेंसी के अनुसार, आरोपी के पास से जब्त मोबाइल और सिम की फॉरेंसिक जांच जारी है, ताकि हत्या की योजना और इससे जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके.

जांच जारी, और गिरफ्तारियां संभव

NIA इस मामले में लगातार जांच कर रही है और सूत्रों के मुताबिक, कुछ और संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है. एजेंसी जल्द ही इस केस से जुड़े और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है. फिलहाल, थांगलियानलाल हमार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

calender
02 August 2025, 09:34 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag