आरोपी पूर्व बॉयफ्रेंड नहीं, कर्ज का था लफड़ा! निकिता के पिता के 5 चौंकाने वाले दावे ने बढ़ाई सनसनी
हैदराबाद की 27 वर्षीय निकिता गोदिशाला की अमेरिका में हुई दर्दनाक हत्या की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. इस मामले में निकिता के पिता ने कई खुलासे किए हैं.

हैदराबाद: अमेरिका में हैदराबाद की 27 वर्षीय निकिता गोदिशाला की हत्या ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. मैरीलैंड के कोलंबिया अपार्टमेंट में निकिता का शव मिला. उनके शरीर पर चाकू के घाव के निशान पाये गए. पुलिस ने 26 वर्षीय अर्जुन शर्मा के खिलाफ हत्या का वारंट जारी किया है, जो कथित तौर पर भारत भाग गया. निकिता के पिता आनंद गोदिशाला ने कई महत्वपूर्ण दावे किए हैं, जो इस मामले को पूरी तरह से घुमा दिया है.
पहला दावा: आरोपी पूर्व प्रेमी नहीं
पिता आनंद ने साफ कहा कि अर्जुन शर्मा निकिता का पूर्व प्रेमी नहीं था. अमेरिकी पुलिस ने उसे पूर्व बॉयफ्रेंड बताया था, लेकिन आनंद ने इसका खंडन किया. उनके अनुसार, शर्मा पहले निकिता के साथ दो अन्य लोगों के साथ उसी अपार्टमेंट में रूममेट के रूप में रहता था. दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं था.
दूसरा दावा: आरोपी पर था कर्ज
आनंद ने बताया कि निकिता को हाल ही में पता चला था कि अर्जुन शर्मा ने कई लोगों से बड़ा कर्ज लिया था. वह भारत लौटने की तैयारी कर रहा था. पिता को हालांकि दोनों के बीच पैसे को लेकर किसी सीधे विवाद की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि यह मकसद हो सकता है. अभी उन्होंने निकिता के दोस्तों से इस बारे में विस्तार से बात नहीं की है.
तीसरा दावा: नए साल पर पर हुई थी आखिरी बात
निकिता ने अपने पिता से आखिरी बार 31 दिसंबर की रात को फोन पर बात की थी. आनंद ने याद किया कि बेटी ने नए साल की शुभकामनाएं दीं और बातचीत में कुछ भी असामान्य नहीं लगा. वह परेशान नहीं लग रही थी. इसके दो दिन बाद, 2 जनवरी को लापता होने की शिकायत दर्ज हुई.
चौथा दावा: आरोपी ने खुद शिकायत की और भाग गया
पिता का सबसे गंभीर आरोप यह है कि अर्जुन शर्मा ने ही सबसे पहले अमेरिकी पुलिस को निकिता के लापता होने की सूचना दी. उसके बाद वह खुद भारत भाग गया. आनंद ने कहा कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
पांचवा दावा: चार साल से अमेरिका में थी निकिता
निकिता पिछले चार साल से अमेरिका में थी और एमएस की डिग्री के बाद वेधा हेल्थ कंपनी में डेटा एनालिस्ट के रूप में काम कर रही थी. पिछले महीने उन्हें बेस्ट एम्प्लॉयी अवॉर्ड भी मिला था. तीन साल पहले वह आखिरी बार भारत आई थी.
शोकाकुल परिवार ने केंद्र और तेलंगाना सरकार से अपील की है कि निकिता का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए. परिवार हैदराबाद के तारनाका में रहता है.


