score Card

नीतीश कुमार ने ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी-विजय कुमार सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार शपथ ली. उन्हें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि बिहार में एनडीए का 202 सीटों का प्रचंड जनादेश मिला है.

बीजेपी के कौन से नेता बने मंत्री?

नीतीश कुमार के बाद बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा विजय कुमार सिन्हा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इनके अलावा मंगल पांडेय, डॉ . दिलीप जायसवाल, एम.एल.सी., नितिन नवीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह 'टाइगर', अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, श्रेयसी सिंह, डॉ . प्रमोद कुमार चंद्रवंशी  एम.एल.सी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

जेडीयू, एलजेपी, हम और आरएलएम के ये नेता बने मंत्री

वहीं जेडीयू कोट से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार,  विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान 

मदन ने शपथ ली. एलजेपी (रामविलास पासवान) की पार्टी को दो मंत्री पद मिले हैं. एलजेपी की ओर से संजय कुमार (पासवान) और ⁠संजय सिंह ने शपथ ली. हम और आरएलएम को भी एक-एक मंत्री पद दिया गया है. संतोष कुमार सुमन ने हम की ओर से मंत्री पद की शपथ ली. आरएलएम ने दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया है.

आपको बता दें कि बुधवार को पटना में हुई बीजेपी की बैठक में सम्राट चौधरी और विजयकुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री पद के नेता के तौर पर चुना गया था. पिछली सरकार में भी दोनों नेता डिप्टी सीएम रह चुके हैं. इसके बाद नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना गया था. इस दौरान बीजेपी की ओर धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. 

विधानसभा नतीजे

गौरतलब है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. 243 सदस्यीय विधानसभा में से एनडीए के खाते में 202 सीटें आई हैं, इनमें बीजेपी 89, जेडीयू 85, एलजेपी आर 19, हम 5 और आरएलएम के खाते में 4 सीटें आई हैं. वहीं, महागठबंधन के दलों में आरजेडी 25, कांग्रेस 6 और सीपीआईएम को 1 और सीपीआईएमएल के खाते में 2 सीट गई हैं.

calender
20 November 2025, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag