score Card

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, सरकार बनाने का दावा किया पेश

बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. राजभवन में नीतीश कुमार ने एनडीए सहयोगियों का समर्थन पत्र राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पटना: बिहार की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. राजभवन में नीतीश कुमार ने एनडीए सहयोगियों का समर्थन पत्र राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश

आपको बता दें कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार अब रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बैठक में भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था. 

भाजपा व जदयू से कुल 14-16 मंत्री हो सकते हैं

रिपोर्ट के अनुसार, 20 मंत्रियों की सूची में भाजपा व जदयू से कुल 14-16 मंत्री हो सकते हैं, जबकि LJP(R), HAM और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के कुल 4 मंत्री बन सकते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष पद पर खींचतान

सबसे प्रमुख विवादित बिंदुओं में विधानसभा अध्यक्ष का पद शामिल है. भाजपा और जेडीयू दोनों ही इस पद पर अपना दावा ठोक रहे हैं. भाजपा चाहती है कि यह पद उसके पास ही रहे, क्योंकि पिछली विधानसभा में भी भाजपा के नंद किशोर यादव ही अध्यक्ष थे. वहीं जेडीयू का तर्क है कि गठबंधन संतुलन बनाए रखने के लिए इस बार यह पद उन्हें मिलना चाहिए. जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष थे, इसलिए पार्टी अब अध्यक्ष पद की दावेदार बनना चाहती है.

गृह मंत्रालय पर नजर

भाजपा और जद (यू) दोनों गृह मंत्रालय पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि शिक्षा मंत्रालय भी चर्चा का विषय है. दोनों पक्ष विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए इच्छुक हैं. संभावित उम्मीदवार भाजपा के प्रेम कुमार और जद (यू) के विजय चौधरी हैं. पिछले विधानसभा में भाजपा के नंद किशोर यादव अध्यक्ष थे, जबकि जद (यू) के नरेंद्र नारायण यादव उपाध्यक्ष रहे.

सरकार गठन की प्रक्रिया तेज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में हुए थे. 6 नवंबर को पहला चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान हुए थे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित हुए थे. इन चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. एनडीए ने 202 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. नतीजों के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है.
 

calender
19 November 2025, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag