score Card

एक धमाका और पूरा शहर खत्म! दुनिया के सबसे घातक बम की फिर हो रही चर्च, हिरोशिमा से 3000 गुना ताकतवर!

भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच दोनों देशों ने सीजफायर की घोषणा की है. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले की सराहना की. वहीं, इसी बीच दुनिया के सबसे शक्तिशाली परमाणु बम 'Tsar Bomba' की चर्चा भी तेज हो गई है, जिसे रूस (सोवियत संघ) ने 1961 में बनाया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्चपैड्स पर की गई जवाबी कार्रवाई के बाद देशभर में हाई अलर्ट और ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच शनिवार को दोनों देशों के बीच जमीन, हवा और समुद्र से सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोकने पर सहमति बनी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सीजफायर को "साहसी और शक्तिशाली नेतृत्व की मिसाल" बताया.

इसी उथल-पुथल के माहौल में दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों की भी चर्चा तेज हो गई है. खासतौर पर परमाणु बमों की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली परमाणु बम किस देश के पास है? इसका नाम है 'Tsar Bomba', और यह रूस (पूर्व सोवियत संघ) का बनाया हुआ है.

अब तक का सबसे बड़ा परमाणु विस्फोट

Tsar Bomba को 1961 में सोवियत संघ द्वारा तैयार किया गया था और यह अब तक का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम माना जाता है. WION की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बम का विस्फोटक प्रभाव करीब 50 मेगाटन TNT के बराबर था. इसकी ताकत हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से करीब 3000 गुना ज्यादा थी.

100 मेगाटन का था मूल प्लान

यह बम असल में 100 मेगाटन की शक्ति वाला बनाया गया था, लेकिन संभावित परमाणु विकिरण के भयावह प्रभावों को देखते हुए इसकी शक्ति को 50 मेगाटन तक सीमित कर दिया गया. इसके बावजूद, इस विस्फोट से 8 किलोमीटर चौड़ा आग का गोला बना और 60 किलोमीटर से ऊंचा मशरूम क्लाउड उठता देखा गया.

एक शहर को कर सकता है पूरी तरह तबाह

यदि Tsar Bomba को किसी बड़े शहर पर गिराया जाए, तो यह 35 किलोमीटर के दायरे में सब कुछ तबाह कर सकता है. इसके अलावा, 100 किलोमीटर तक थर्ड-डिग्री बर्न का खतरा और सैकड़ों किलोमीटर तक खिड़कियों के टूटने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इस बम का इस्तेमाल कभी युद्ध में नहीं हुआ, लेकिन इसकी एक टेस्टिंग ने ही दुनिया को यह समझा दिया कि परमाणु हथियारों की होड़ कहां तक जा सकती है.

भारत-पाक तनाव के बीच परमाणु हथियारों की चर्चा क्यों?

भारत और पाकिस्तान, दोनों के पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन इस समय जब दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, तो यह सवाल उठना लाजमी है कि दुनिया में कौन-सा देश सबसे घातक परमाणु हथियार रखता है. Tsar Bomba का नाम सामने आते ही यह साफ हो जाता है कि रूस अभी भी परमाणु शक्ति के मामले में सबसे आगे है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने की भारत-पाक की सराहना

सीजफायर समझौते के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं की तारीफ करते हुए कहा, भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग शक्तिशाली नेतृत्व ने इस साहसिक निर्णय के माध्यम से अपनी विरासत को बढ़ाया है. हालांकि, इस सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से राजौरी और श्रीनगर सेक्टर में भारी गोलाबारी हुई, जिससे समझौते की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

शांति की ओर कदम या फिर तूफान से पहले की खामोशी?

जहां एक ओर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत और सीजफायर की खबरें आई हैं, वहीं Tsar Bomba जैसे हथियारों की चर्चा यह दिखाती है कि आज भी दुनिया के पास विनाश के ऐसे साधन मौजूद हैं, जिनकी कल्पना मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाएं. ऐसे में जरूरी है कि शांति सिर्फ समझौतों तक सीमित न रहे, बल्कि वास्तविक जमीन पर भी दिखाई दे.

calender
11 May 2025, 01:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag