score Card

बागेश्वर धाम में हादसे ने रोका जश्न! धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले टेंट गिरा, 1 की मौत, 10 घायल

धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में एक शक्स की मौत और पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक हादसा हुआ, जिसने श्रद्धालुओं के बीच हड़कंप मचा दिया. बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन की तैयारियों के बीच टीन शेड के गिरने से एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 अन्य घायल हो गए. भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दरबार हॉल के पास लगा टीन शेड अचानक ढह गया. हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और प्रशासन ने मामले को संज्ञान ले रही है.

जन्मदिन की तैयारियां के दौरान हुआ हादसा

गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे, बागेश्वर धाम में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन समारोह की तैयारियां जोरों पर थीं. इस दौरान बारिश से बचने के लिए कई श्रद्धालु टीन शेड के नीचे खड़े थे. अचानक तेज हवाओं और बारिश के चलते टीन का शेड गिर गया और हादसे में मौके पर एक श्रद्धालु  की मौत हो गई.

बागेश्वर धाम में चल रही तैयारियां

बागेश्वर धाम में 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाया जाना है, जिसके लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. धाम को भव्य रूप से सजाया गया है और 1 से 3 जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार आयोजित किया जा रहा है. इस हादसे ने समारोह की तैयारियों पर असर डाला है, और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सख्त करने का फैसला लिया है.

हजारों के संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन के जन्मदिन को बागेश्वर धाम में एक बड़े उत्सव के रूप में मनाया जाता है. जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं जन्मदिन के मौके पर धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों से अपील की है कि वे उन्हें उपहार में ईंट दान करें, ताकि वो इस ईंट का इस्तेमाल कैंसर अस्पताल हो जाए.

calender
03 July 2025, 01:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag