score Card

Operation Sindoor के बाद: सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला कि भारत ने जवाबी हमले में 11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह कर दिए

पाकिस्तान के लिए मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं, क्योंकि भारत सरकार ने चिनाब नदी पर स्थित महत्वपूर्ण जलविद्युत परियोजनाओं - सलाल (690 मेगावाट) और बगलिहार (900 मेगावाट) को नियमित रूप से बंद करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले और जवाबी कार्रवाई में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. हालांकि, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिलहाल संघर्ष विराम है, लेकिन दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक तनाव की आग ठंडी नहीं हुई है. पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर मिसाइल हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा, जिसका भारत ने कड़ा जवाब दिया और पाकिस्तान के 11 एयरबेसों पर सटीक हमले किए.

मुरीद एयरबेस पर भारत का हमला, भारी नुकसान की पुष्टि

इन हमलों के बाद सामने आई हाई-रिजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों से पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस पर हुए भारी नुकसान की पुष्टि होती है. यह एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित है, जो जम्मू-कश्मीर से सिर्फ 150 किलोमीटर दूर है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में 30 मीटर की दूरी पर 3 मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया है. इसके अलावा यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) हैंगर से सटे ढांचे को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है.

भारत को पाकिस्तान का सबसे सुरक्षित परिसर किया गया घोषित

मुरीद एयरबेस को पाकिस्तान का बेहद सुरक्षित सैन्य अड्डा माना जाता है, जो दोहरी सुरक्षा दीवारों, निगरानी टावरों और प्रवेश नियंत्रण से लैस है. इंटेल लैब के खुफिया विश्लेषक डेमियन साइमन के अनुसार, भारत का हमला इस परिसर के उस हिस्से में हुआ जिसका इस्तेमाल ऑपरेशनल शेल्टर और विशेष उपकरणों के भंडारण के लिए किया जाता है. साइमन के अनुसार, "यह स्थान भी बमबारी सहने के लिए बनाया गया था, लेकिन भारतीय हमले ने इसे भी नुकसान पहुंचाया है."

सैटेलाइट तस्वीरों में क्या दिखा?

  • डेमियन साइमन द्वारा जारी उपग्रह चित्रों में हमले से पहले और बाद की स्थिति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है.
  • 16 अप्रैल की तस्वीरों में एयरबेस की इमारतें पूरी तरह सुरक्षित दिख रही हैं.
  • वहीं, 10 मई की तस्वीरों में छत का एक हिस्सा गिर गया है और बाहरी दीवारें क्षतिग्रस्त नजर आ रही हैं.
  • इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि भारतीय वायुसेना के हमलों में पाकिस्तान को गंभीर सामरिक और सैन्य क्षति हुई है.

सेना की तैयारी और सतर्कता जारी

भारतीय सेना लगातार सतर्क है और हर गतिविधि पर नज़र रख रही है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई यह कार्रवाई न केवल आतंकी हमलों का जवाब थी बल्कि पाकिस्तान को यह सख्त संदेश भी था कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.

calender
28 May 2025, 12:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag