''ट्रंप ने कहा – ‘पुतिन आग से खेल रहे हैं’, रूस ने दिया जवाब – ‘तीसरा विश्वयुद्ध आ सकता है!’
अमेरिकी राष्ट्रपति और रूस के बीच अब तल्खी बढ़ती जा रही है. ट्रंप ने पुतिन को ‘क्रेजी’ बताया और चेताया कि वे खतरनाक खेल खेल रहे हैं. जवाब में रूस ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी दे डाली है. जानिए दोनों नेताओं की तीखी जुबानी जंग के पीछे की पूरी कहानी और क्या है आने वाले समय में दोनों देशों के बीच का हाल.

Trump Warns Putin: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर जो बयान दिया है, उससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. ट्रंप ने पुतिन को आग से खेलने वाला बताया, जिससे रूस भी भड़क उठा है और उसने जवाब में तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी तक दे डाली है. आइए जानें इस पूरी खबर की बड़ी बातें और क्या है दोनों नेताओं के बीच की लड़ाई.
ट्रंप की चेतावनी – ‘पुतिन आग से खेल रहे हैं’
कुछ दिनों पहले डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कहा था कि पुतिन आग से खेल रहे हैं. ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जल्द सीजफायर कराना चाहा, लेकिन पुतिन ने इस पर हामी नहीं भरी. ट्रंप ने पुतिन को यह भी कहा कि अगर मैं (ट्रंप) नहीं होता, तो रूस के साथ अब तक बहुत बुरी चीज़ें हो चुकी होतीं. ट्रंप ने पुतिन पर आरोप लगाया कि वे बेवजह शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं, जिससे आम लोग मारे जा रहे हैं. उन्होंने पुतिन को ‘क्रेजी’ भी बताया.
रूस ने दी कड़ी चेतावनी – तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद रूस ने भी अपना रुख साफ कर दिया. रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चेयरमैन दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि ट्रंप ने पुतिन के बारे में जो कहा, वह ठीक नहीं है. उन्होंने सीधे-सीधे तीसरे विश्वयुद्ध की बात कही और ट्रंप से कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी बातों से क्या परिणाम हो सकते हैं. मेदवेदेव ने कहा कि उन्हें केवल एक बड़ी चिंता है और वह है तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा.
ट्रंप-पुतिन के रिश्तों में खटास
ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह पुतिन को लंबे समय से जानते हैं और पहले उनके रिश्ते ठीक थे लेकिन अब वे बिल्कुल बदल गए हैं. ट्रंप का कहना था कि पुतिन के हमले और मिसाइल दागने की वजह से वह बहुत चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन को शायद पूरा यूक्रेन चाहिए जो कि रूस के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
सवाल ये है कि आगे क्या होगा?
ट्रंप और पुतिन के बीच बयानबाजी से साफ है कि फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में ये देखना होगा कि दोनों नेता क्या कदम उठाते हैं और कहीं यह लड़ाई विश्व युद्ध के रूप में न बदल जाए. दुनियाभर की नजरें इन दोनों शक्तिशाली देशों की हर हरकत पर टिकी हैं.


