झूठ की बौछार में फंसा पाकिस्तान! भारत के हमले के बाद गढ़ी जा रही फर्जी कहानियां, रक्षा मंत्री तक ने फैलाई अफवाहें...
भारत ने जैसे ही आतंकी ठिकानों पर हमला बोला, पाकिस्तान बौखला गया और अब झूठ फैलाने में लग गया है. पुराने वीडियो, झूठे दावे और यहां तक कि उनके रक्षा मंत्री ने भी पहले कुछ और कहा फिर पलट गए. सोशल मीडिया पर भी अफवाहों की बाढ़ है. लेकिन असली सच्चाई क्या है और क्यों पाकिस्तान खुद को ही शर्मिंदा कर रहा है? पूरी खबर पढ़िए!

Operation Sindoor: भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक और तीव्र कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है. जिस तरह से भारत ने पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया, उसने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की हवा निकाल दी है. लेकिन अब पाकिस्तान अपनी फजीहत छिपाने के लिए फर्जी खबरें और पुरानी तस्वीरें फैला रहा है — और सबसे हैरानी की बात ये है कि इस झूठ की चादर में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुद लिपटे नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद किया फर्जी दावा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ARY न्यूज पर दावा किया कि भारत के हमले के बाद कई भारतीय सैनिकों को 'प्रिजनर ऑफ वॉर' बनाया गया है. लेकिन थोड़ी ही देर में उन्होंने खुद अपने बयान से पलटी मार ली और कहा कि कोई भी भारतीय सैनिक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अब सवाल उठता है — क्या रक्षा मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा इंसान इस तरह की गैर-जिम्मेदार बात कर सकता है? अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों तक ने इस पर हैरानी जताई.
फर्जी तस्वीरें, झूठे वीडियो और सोशल मीडिया पर अफवाहों की सुनामी
पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X (ट्विटर), फेसबुक और TikTok पर भारत की कार्रवाई के तुरंत बाद ही झूठ की बाढ़ आ गई. जलती इमारतें, रोते हुए बच्चे और मस्जिदों की टूटी हुई तस्वीरें शेयर कर दावा किया गया कि ये भारत के हमलों के बाद की हैं. लेकिन जब फैक्ट-चेकिंग हुई तो पता चला कि ये तस्वीरें या तो यमन, गाजा या सीरिया की हैं — भारत या पाकिस्तान से इनका कोई लेना-देना नहीं था.
If you’re an international journalist you probably believe that a country’s defense minister is a responsible figure who will only share verified information. Welcome to Pakistan where @KhawajaMAsif just makes it up as he goes along. pic.twitter.com/OBz7qP1C2k
— Sadanand Dhume (@dhume) May 7, 2025
कुछ पाकिस्तानी चैनल्स ने तो यह तक दावा कर दिया कि भारत के दो फाइटर जेट्स को मार गिराया गया है, जबकि इसकी न कोई पुष्टि है और न ही कोई सबूत.
भारत का जवाब: ठोस, सटीक और संयमित
भारत ने स्पष्ट किया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य बेस पर हमला नहीं किया गया. इससे साफ है कि भारत की मंशा केवल आतंकवाद को खत्म करने की है, न कि युद्ध भड़काने की. पाकिस्तान का यह झूठ फैलाना दर्शाता है कि वो न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नाकामी छिपाना चाहता है बल्कि अपने लोगों को भी भ्रमित कर रहा है. जब एक देश का रक्षा मंत्री ही गलत जानकारी दे, तो बाकी की मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स से क्या उम्मीद की जाए?


