score Card

मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत को सौंपे पाकिस्तान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की Pak को चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन पर कड़ी चेतावनी दी और मसूद अजहर, हाफिज सईद को भारत को सौंपने की मांग की. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई बताया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी शिविर नष्ट किए गए. भारतीय नौसेना और वायुसेना की संयुक्त कार्रवाई ने पाकिस्तान को रक्षात्मक बना दिया. सिंह ने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सैन्य कार्रवाई की और स्वतंत्र रूप से संघर्षविराम का निर्णय लिया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान को आतंकवाद के लगातार समर्थन को लेकर स्पष्ट चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि स्वतंत्रता के बाद से वह जिस तरह आतंक का खेल खेलता आया है, उसका अंत हो चुका है. यह बात उन्होंने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों को संबोधित करते हुए कही. साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवादी मसूद अजहर और हाफिज सईद को भारत को सौंपने की भी मांग की.

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस

राजनाथ सिंह ने भारत की आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत इस खतरे से निपटने के लिए किसी भी हद तक जाएगा. उन्होंने कहा, “हम उन सभी तरीकों का इस्तेमाल करेंगे जिनकी पाकिस्तान को कल्पना है, और उन तरीकों का भी, जिनकी वह कल्पना भी नहीं कर सकता.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की निर्णायक सफलता

रक्षा मंत्री ने हाल में संपन्न 'ऑपरेशन सिंदूर' को भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया. उन्होंने इसे केवल सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की सीधी और मजबूत प्रतिक्रिया बताया. उन्होंने कहा, “बहुत कम समय में हमने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उसके मंसूबों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.”

नौसेना की रणनीतिक भूमिका

राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना की रणनीतिक भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि नौसेना की मौन लेकिन आक्रामक तैनाती ने पाकिस्तान की सेना को रक्षात्मक स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि जब भारतीय वायु सेना ने सीमा पार आतंकियों के अड्डों को ध्वस्त किया, तब नौसेना की तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके अपने तटों तक सीमित कर दिया.

पाकिस्तानी सेना को दिया गया स्पष्ट संदेश

सिंह ने कहा कि भारत के सैन्य जवाब ने न केवल आतंकवादियों को, बल्कि उन्हें संरक्षण देने वाले उनके समर्थकों को भी कड़ा संदेश दिया है. "हमारा हमला इतना प्रभावशाली था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लगा," उन्होंने जोड़ा.

भारत का स्वतंत्र निर्णय

राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्षविराम का निर्णय पूरी तरह भारत का था. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों को खारिज करते हुए कहा, “हमने अपनी शर्तों पर अपनी सैन्य कार्रवाई रोकी है.”

ऑपरेशन सिंदूर 

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आरंभ किया था. इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई. अंततः 10 मई को युद्धविराम के साथ यह अभियान समाप्त हुआ.

calender
30 May 2025, 02:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag