score Card

LOC पर लगातार 10वें दिन पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

India Pakistan tension: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में LoC पर लगातार दसवीं रात सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने बिना उकसावे के फायरिंग की. भारतीय सेना ने इस अकारण फायरिंग का संयमित और प्रभावी जवाब दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India Pakistan tension: पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए लगातार दसवीं रात बिना उकसावे के फायरिंग की है. भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का सटीक और संयमित जवाब दिया है. यह घटनाएं कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर क्षेत्रों में हुईं. सेना के प्रवक्ता ने बताया कि 3-4 मई की रात पाकिस्तान सेना की चौकियों ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की. हालांकि, इस फायरिंग में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इस हमले के कुछ ही घंटों बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. उसके बाद से ही पाकिस्तान की ओर से LoC पर फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

24 अप्रैल से लगातार हो रही फायरिंग

24 अप्रैल की रात से ही पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर की LoC पर कई स्थानों पर अकारण फायरिंग की जा रही है. यह सिलसिला सबसे पहले कश्मीर घाटी से शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर तक फैल गया.

भारत के कड़े रुख पर पाक की प्रतिक्रिया

भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया में कड़े कदम उठाए. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, वाघा बॉर्डर क्रॉसिंग को सील कर दिया, भारत के साथ सभी व्यापारिक गतिविधियां रोक दीं और यह चेतावनी दी कि अगर भारत पाकिस्तान के हिस्से के पानी को मोड़ने की कोशिश करता है, तो उसे "युद्ध की कार्रवाई" माना जाएगा.

2021 की संघर्षविराम संधि

फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के DGMOs (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स) ने 2003 की संघर्षविराम संधि के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी. उस समय से अब तक सीमाओं पर शांति बनी हुई थी, लेकिन अप्रैल 2025 की घटनाओं ने स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है.

calender
04 May 2025, 07:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag