आज से संसद में बजट पर घमासान! MGNREGA और SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हो रहा है. 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र में 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा, जबकि विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.

नई दिल्ली: देश की संसद में आज से बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत होने जा रही है. बुधवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ इस अहम सत्र का शुभारंभ होगा. सरकार की नीतियों और आने वाले आर्थिक रोडमैप को समझने के लिहाज से यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, वहीं विपक्ष भी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
इस बार बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा. सत्र को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगा. इसके बाद कुछ दिनों का अवकाश रहेगा और फिर दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. पूरे सत्र के दौरान संसद की कुल 30 बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनमें बजट और अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होगी.
1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2026-27 संसद में पेश करेंगी. यह उनका लगातार एक और बजट होगा, जिस पर देशभर की निगाहें टिकी रहेंगी. आम लोगों से लेकर उद्योग जगत तक, सभी को इस बजट से कई उम्मीदें हैं.
सर्वदलीय बैठक में सत्र की तैयारी
बजट सत्र से पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का मकसद सत्र के दौरान संसद के सुचारु संचालन को लेकर सभी दलों से सहयोग की अपील करना था. सरकार की ओर से यह संकेत दिया गया कि वह चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन व्यवधान से बचना जरूरी है.
विपक्ष के मुद्दे तय, सरकार को घेरने की रणनीति
विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस, इस सत्र में कई अहम मुद्दों को उठाने की तैयारी में है. मीडिया सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA), विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया (SIR), पर्यावरण से जुड़े सवाल, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के हालात, साथ ही विदेश नीति जैसे विषयों को जोर-शोर से उठाएगी.
मंगलवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता खुद सोनिया गांधी ने की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे. बैठक में सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई.
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने बताया कि विपक्ष के लिए मनरेगा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा. इसके अलावा पर्यावरण, सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खर्गे ने बजट सत्र को लेकर साझा रणनीति तय करने के लिए बुधवार सुबह एक और बैठक बुलाई है.


