PM Modi Chhattisgarh Visit: 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे साथ

PM Modi: पीएम मोदी 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनके साथ अमित केंद्रीय मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. छत्तीसगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की स्टार प्रचारकों का दौर जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 2 नवंबर को अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के साथ छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वे सभी 4 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का प्रचार-प्रसार करेंगे.

15 दिनों के भीतर तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी-

आपको बता दे की, पीएम मोदी नवंबर महीने में 15 दिनों के भीतर कल तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. 2 नवंबर को पीएम मोदी कांकेर में चुनावी सभा को संबोधन करेंगे. इसके बाद 7 नवंबर को सरगुजा के दौरे पर भी रह सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी विश्रामपुर और सूरजपुर में भी सभा को संबोधित कर सकते हैं. इसके अलावा 14 नवंबर को रायपुर में रोड शो भी कर सकते हैं. वहीं 2 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा कांकेर में होने वाली है. जिसकी तैयारी के लिए बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने पदाधिकारी के साथ मीटिंग की.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने बैठक के बात बताया कि, 2 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को संबोधन करेंगे जिसकी तैयारी अच्छे से करनी है. प्रधानमंत्री मोदी की सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनता से अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सभा में कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, केशकाल सिहावा, डौंडीलोहारा, धमतरी बालोद और गुगरदेही विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे.

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वे 4 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा अमित शाह 3,4 जगहों पर रोड शो भी कर सकते हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag