score Card

'बदला हुआ पूरा, ऑपरेशन सिंदूर बाबा को समर्पित'... काशी में गरजे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 2,183 करोड़ रुपये से अधिक की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला पूरा होने का जिक्र करते हुए इसे बाबा महादेव को समर्पित किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करते हुए देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत दी.

पीएम मोदी ने इस दौरे को सावन महीने और रक्षाबंधन पर्व से पहले पूर्वांचल के विकास को समर्पित बताया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पहलगाम हमले का बदला पूरा होने की बात कही और इसे बाबा महादेव को समर्पित किया. उन्होंने काशीवासियों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि केंद्र सरकार बीज से बाजार तक किसानों के साथ खड़ी है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पहुंचे काशी

जनसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, तब मेरा मन बहुत दुख से भर गया था. मैंने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी और जो वचन दिया था, वह बाबा के आशीर्वाद से पूरा हुआ है." उन्होंने इसे बाबा महादेव को समर्पित करते हुए कहा कि यह देश की संकल्पशक्ति और सैनिकों के साहस का प्रतीक है.

किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. उन्होंने कहा, "जब काशी से धन जाता है, तो वह अपने आप में प्रसाद बन जाता है." इस योजना के तहत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 20,500 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए.

किसान योजनाओं पर विशेष फोकस

पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर घोषणाएं तो होती थीं, लेकिन अमल नहीं होता था. बीजेपी सरकार ने इसे बदला है. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए बीज से लेकर बाजार तक हर स्तर पर योजनाएं शुरू की हैं. किसान धनधान्य योजना के तहत 2400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, खास तौर पर पिछड़े जिलों के किसानों पर ध्यान दिया जाएगा." 

सिंचाई, बीमा और समर्थन मूल्य पर फोकस

मोदी ने बताया कि सरकार ने लाखों-करोड़ों की सिंचाई योजनाएं चलाई हैं ताकि मौसम की मार झेल रहे किसानों को राहत मिल सके. उन्होंने जानकारी दी, "पीएम फसल बीमा योजना के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये किसानों को क्लेम के रूप में मिल चुके हैं." इसके साथ ही धान जैसी फसलों की एमएसपी बढ़ाई गई है और हजारों गोदाम बनाए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार का लक्ष्य तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना है और अब तक डेढ़ करोड़ महिलाएं इस लक्ष्य को हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "हम कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दे रहे हैं."

पीएम मोदी ने दृष्टिबाधित छात्रा बबली को लो विजन चश्मा भेंट किया और व्हीलचेयर उपयोगकर्ता संतोष कुमार पांडे को सहायक उपकरण सौंपे. इस अवसर पर उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से संवाद भी किया.

इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास

  • वाराणसी-भदोही सड़क का चौड़ीकरण – 269.10 करोड़ रुपए

  • मोहनसराय-अडलपुरा मार्ग पर ROB निर्माण – 42.22 करोड़ रुपए

  • PAC रामनगर में सभागार – 2.54 करोड़ रुपए

  • CSR के तहत 8 घाटों का पुनर्विकास – 22 करोड़ रुपए

  • कालिका धाम मंदिर पर्यटन विकास – 2.56 करोड़ रुपए

  • लालपुर स्टेडियम में हॉकी मैदान – 4.88 करोड़ रुपए

  • तिलमापुर में घाट निर्माण – 1.77 करोड़ रुपए

  • पशु जन्म नियंत्रण एवं डॉग केयर सेंटर – 1.85 करोड़ रुपए

  • 53 विद्यालय भवनों की मरम्मत – 7.89 करोड़ रुपए

  • कैंसर अस्पतालों में उपकरणों की स्थापना – 73.30 करोड़ रुपए

  • जल जीवन मिशन के तहत 47 पेयजल योजनाएं – 129.97 करोड़ रुपए

  • दुर्गाकुंड का जीर्णोद्धार – 3.40 करोड़ रुपए

calender
02 August 2025, 01:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag