राजस्थान के नाथद्वारा में PM मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 मई बुधवार को राजस्थान के दौरे पर है। राजस्थान के नाथद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया,

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 मई बुधवार को राजस्थान के दौरे पर है। राजस्थान के नाथद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 4 राष्ट्रीय राजमार्ग और 3 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। भारत सरकार राज्य के विकास से, देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान, देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, राजस्थान भारत के शौर्य, भारत की धरोहर, भारत की संस्कृति का वाहक है।  राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को उतनी ही गति मिलेगी।'


पीएम मोदी ने कहा कि 'आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम चल रहा है...रेलवे हो, हाईवे हो या एयरपोर्ट हो, हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपये निवेश कर रही है। इस साल के बजट में भी भारत सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये निवेश करना तय किया है। उन्होंने आगे कहा कि 'आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, शहरों और गांवों में कनेक्टिविटी बढ़ाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, समाज में सुविधाएं बढ़ाता है और समाज को जोड़ता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सुविधाओं को बढ़ाता है और लोगों का जीवन आसान बनाता है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विरासत को बढ़ावा देने के साथ ही विकास को भी गति देता है।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'उचित और पर्याप्त बुनियादी ढांचे का निर्माण पहले कभी भी भारत की सरकारों की प्राथमिकता नहीं रही है। जो लोग नकारात्मकता से भरे हुए हैं उनके पास स्वार्थी राजनीतिक उद्देश्यों से परे सोचने की न तो दृष्टि है और न ही क्षमता। नकारात्मकता से भरे हुए लोगों में न दूरदृष्टि होती है और न ही वे राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर देख पाते हैं। दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर न बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी खूब उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था... ये आप भलिभांति जानते हैं। इस कारण यहां खेती किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था।'

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही, शहरों को भी आधुनिक हाईवे से जोड़ने में जुटी है। 2014 से पहले देश में जिस गति से नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा था, अब उससे दोगुनी तेजी से काम किया जा रहा है। चाहे रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना हो, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना हो, आधुनिक तकनीक और सुविधाएं मुहैया कराना हो, हम राज्य में समग्र विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। राजस्थान को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है, और यात्रा जारी रहेगी।'

राजस्थान के नाथद्वारा में CM अशोक गहलोत ने कहा कि 'मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे... पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।'

श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे PM मोदी, लोगों ने फूल से किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया। राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वह यहां 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

calender
10 May 2023, 11:54 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो