score Card

मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी का संबोधन, सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस के आसार

अठारहवीं लोकसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे. यह संबोधन संसद सत्र के दौरान सरकार की प्राथमिकताओं और प्रस्तावित विधायी एजेंडे को स्पष्ट करेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अठारहवीं लोकसभा के पांचवें सत्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे. यह संबोधन संसद सत्र के दौरान सरकार की प्राथमिकताओं और प्रस्तावित विधायी एजेंडे को स्पष्ट करेगा. संसद का यह मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा और इसमें कुल 21 बैठकें आयोजित की जाएंगी.

अहम विधेयकों के पेश करने की योजना

सरकार इस सत्र में कई अहम विधेयकों को पेश करने की योजना बना रही है. इनमें जीएसटी, कर प्रणाली, खेल नीति, डोपिंग नियंत्रण, खान और खनिज संसाधनों व व्यापारिक नौवहन से जुड़े विधेयक शामिल हैं. इन विधेयकों में मणिपुर GST (संशोधन) विधेयक 2025, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भारतीय बंदरगाह विधेयक और आयकर विधेयक 2025 जैसे प्रस्ताव अहम माने जा रहे हैं.

दूसरी ओर, विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है. इंडिया गठबंधन के 24 दलों ने पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद में सरकार से जवाब मांगने का निर्णय लिया है.

रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई

रविवार को संसद के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें 51 दलों के 54 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा, अर्जुन मेघवाल और एल. मुरुगन भी इसमें उपस्थित रहे. बैठक में संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने सभी दलों से सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की और बताया कि सरकार सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है.

इस बीच, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सभी सांसदों से संसद में गरिमा बनाए रखने और बहस को रचनात्मक बनाए रखने की अपील की. सरकार और विपक्ष दोनों इस सत्र में अपनी रणनीतियों के साथ उतरने को तैयार हैं, जिससे तीखी बहस की संभावना बढ़ गई है.

calender
21 July 2025, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag