INS विक्रांत पर जल्दी सोने के पीछे पीएम मोदी ने बताया ये कारण, नौसेना के जवानों को साथ मनाई दिवाली
दिवाली की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ समय बिताया. उन्होंने बताया कि यह अनुभव बेहद प्रेरणादायक था और उनके भीतर संतोष का भाव जगाया, जिसके कारण उन्हें जल्दी नींद आ गई. पीएम मोदी ने कहा कि नौसेना के जवानों का जोश और समर्पण ही देश की असली ताकत है.

PM Modi at INS Vikrant: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के वीर जवानों के साथ समुद्र के बीच INS विक्रांत पर मनाया. 19 और 20 अक्टूबर की दरमियानी रात उन्होंने जहाज पर बिताई और अगली सुबह जवानों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए. पीएम मोदी ने बताया कि इस विशेष रात वे जल्दी सो गए थे, जो उनके लिए बहुत दुर्लभ बात है और इसका कारण उन्होंने खुद अपने शब्दों में बताया.
दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह जवानों के बीच नजर आए. INS विक्रांत पर पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के जवानों और अधिकारियों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरे एक ओर अनंत आकाश है, तो दूसरी ओर अनंत शक्तियों को समेटे, ये विशाल और विराट INS विक्रांत है. पीएम मोदी ने ये भी बताया कि पिछली रात उन्हें जल्दी नींद क्यों आ गई और क्यों उन्हें संतोष महसूस हुआ.
पीएम मोदी का INS विक्रांत पर अनुभव
प्रधानमंत्री ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस बार नौसेना के जांबाज जवानों के बीच दिवाली मना रहा हूं. INS विक्रांत पर बिताई रात का अनुभव शब्दों में बयां करना मुश्किल है.” उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जवानों को अपने स्वरचित गीत गाते और ऑपरेशन सिंदूर का भावपूर्ण वर्णन करते देखा, तो उनके भीतर गर्व और श्रद्धा की भावना और गहरी हो गई.
पीएम मोदी ने कहा कि विशाल जहाज, तेज रफ्तार से उड़ते विमान और गहराई में तैरती पनडुब्बियां भले ही शक्तिशाली हों, लेकिन इन सबको जीवंत करने वाली असली ताकत हमारे जवानों का जज्बा और समर्पण है. उन्होंने कहा, “ये जहाज भले लोहे के हों, लेकिन जब आप उस पर सवार होते हैं, तो ये एक जीवंत शक्ति बन जाते हैं.”
क्यों सो गए थे पीएम मोदी जल्दी?
प्रधानमंत्री ने बताया कि जब वे दिल्ली से रवाना हुए थे, तो मन में उत्सुकता थी कि वे इन वीर सपूतों के जीवन को करीब से महसूस कर सकें. उन्होंने कहा, “जब मैंने दिनभर जवानों की तपस्या, अनुशासन और समर्पण देखा, तो मेरे भीतर गहरा संतोष उत्पन्न हुआ. शायद इसी संतोष की वजह से मैं रात को जल्दी सो गया. वह नींद मेरी नहीं, बल्कि संतोष की नींद थी.” पीएम मोदी ने कहा कि नौसेना के जवानों के परिश्रम और साहस को देखना, उनके जीवन की कठिनाइयों को समझना और उनके दिलों की सच्ची देशभक्ति को महसूस करना अपने आप में एक अनमोल अनुभव था.


