पीएम मोदी आज करेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन, डिजिटल सर्विस से लेकर जानें क्या होगा खास

Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री मोदी 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. यह भारत का पहला पूर्णतः डिजिटल, एआई-सक्षम हवाई अड्डा होगा, जिसमें सालाना 2 करोड़ से 15.5 करोड़ यात्री संभाले जा सकेंगे. एयर शो, मल्टी ट्रांसपोर्ट कनेक्टविटी और आधुनिक सुविधाओं से यह देश का प्रमुख विमानन केंद्र बन गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इस कदम के साथ ही मुंबई उन चुनिंदा वैश्विक शहरों में शामिल हो जाएगी, जैसे लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो, जहां एक ही शहर में एक से अधिक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मौजूद हैं. यह अत्याधुनिक हवाई अड्डा दिसंबर से व्यावसायिक संचालन शुरू करेगा. हवाई अड्डे का निर्माण अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स और महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत किया गया है.

नवी मुंबई हवाई अड्डे की खुबियां

नवी मुंबई हवाई अड्डा भारत का पहला पूर्णतः डिजिटल हवाई अड्डा होगा. इसमें वाहन पार्किंग स्लॉट की पूर्व-बुकिंग, ऑनलाइन सामान छोड़ने और स्मार्ट आव्रजन सेवाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, यह एआई-सक्षम, स्वचालित टर्मिनल से सुसज्जित होगा, जो यात्रियों को अधिक सुविधा और तेजी प्रदान करेगा.

सलाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता

हवाई अड्डा 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है. प्रारंभिक चरण में इसमें एक रनवे और एक टर्मिनल शामिल होंगे, जो सालाना 2 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होंगे. यह हवाई अड्डा चार टर्मिनल और दो रनवे के जरिए सालाना 15.5 करोड़ यात्रियों की सुविधा प्रदान कर सकेगा.

निर्माण में कितने हुए खर्च?

निर्माण पर कुल 19,650 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस परियोजना से विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, आतिथ्य और रियल एस्टेट क्षेत्रों में 2 लाख से अधिक रोजगार उत्पन्न होंगे.

एयरलाइंस और परिचालन योजना

इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने पहले ही हवाई अड्डे से देश भर के विभिन्न शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई है. दिसंबर से व्यावसायिक परिचालन के दौरान लगभग 40 प्रतिशत यातायात अंतरराष्ट्रीय होगा, जो भविष्य में बढ़कर 75 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है. शुरुआत में हवाई अड्डा प्रतिदिन 12 घंटे संचालन में रहेगा.

डिजिटल और स्वचालन सुविधाएं

अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स के CEO अरुण बंसल ने हवाई अड्डे को टेंशन फ्री हवाई अड्डा बताया. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में एआई-सक्षम बैगेज ट्रैकिंग के सफल प्रयोग के बाद, यहां यात्रियों को अपने फोन पर मैसेज मिलेगा, जिसमें उनका बैग किस कैरोसेल पर है, इसका जानकारी दी जाएगी.

मल्टी ट्रांसपोर्ट कनेक्टविटी

नवी मुंबई हवाई अड्डा भारत का पहला प्रमुख विमानन केंद्र होगा जो एक्सप्रेसवे, मेट्रो, उपनगरीय रेल नेटवर्क और जलमार्ग जैसी विभिन्न परिवहन प्रणालियों से सीधे जुड़ा होगा. इस कनेक्टिविटी से यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने में अधिक सुविधा और समय की बचत होगी.

calender
08 October 2025, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag