पहले डाला खौलता तेल, फिर छिड़का लाल मिर्च पाउडर... दिल्ली में नींद में सोते पति पर पत्नी का बेरहम हमला
Delhi News: दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने नींद में सोए अपने पति पर खौलता तेल डाल दिया और जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. गंभीर हालत में दिनेश को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Delhi News: दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट के आंबेडकर नगर इलाके में एक भयावह घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है. यहां एक 28 वर्षीय युवक, दिनेश कुमार पर उसकी पत्नी ने नींद में सोते समय खौलता हुआ तेल डाल दिया और उसके बाद लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया. दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें फिलहाल आईसीयू में भर्ती किया गया है.
पुलिस के अनुसार, यह मामला घरेलू हिंसा का गंभीर रूप है. दिनेश की पत्नी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना की वजह और पीछे की कहानी सामने आने का इंतजार किया जा रहा है.
पत्नी ने पति पर डाला खौलता तेल
दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ मदनगीर में किराए के मकान में रहते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटी बच्ची शामिल हैं. दिनेश एक फार्मा कंपनी में नौकरी करते हैं. पुलिस को दिए बयान में दिनेश ने बताया कि 2 अक्टूबर को ड्यूटी से लौटने के बाद वह खाना खाकर सो गए थे. रात करीब 3:15 बजे उन्हें अपने शरीर में जलन महसूस हुई और उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ने उन पर खौलता तेल डाल दिया. इसके बाद पत्नी ने उन जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दिया, जिससे उनकी हालत और गंभीर हो गई.
मदद के लिए पहुंचे मकान मालिक और रिश्तेदार
दिनेश की चीख सुनकर मकान मालिक तुरंत ऊपर आए. अंदर का नजारा देखकर उन्होंने पड़ोस में रहने वाले दिनेश के जीजा रामसागर को घटना की जानकारी दी. रामसागर ने घायल दिनेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. शुरुआत में उन्हें मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने दिनेश के बयान के आधार पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अब हर पहलू की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हमला क्यों हुआ.
दिनेश ने बताया कि साधना से उनकी शादी आठ साल पहले हुई थी. दो साल पहले पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन दोनों के बीच समझौता हो गया. फिलहाल, पत्नी ने सीएडब्ल्यू सेल में भी शिकायत दर्ज कर रखी है.


