'अगर कोई दो महीने में चीट करता तो...', एक्स-वाइफ धनश्री के आरोपों पर युजवेंद्र चहल का तीखा रिएक्शन

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपनी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. धनश्री ने हाल ही में एक शो में दावा किया था कि शादी के दूसरे महीने में ही चहल ने उन्हें चीट किया था. अब चहल ने इन आरोपों को बेसलेस और थकाऊ बताते हुए करारा जवाब दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में धनश्री ने एमएक्स प्लेयर के शो राइज़ एंड फॉल में चहल पर बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया कि शादी के सिर्फ दूसरे महीने में ही उन्होंने चहल को चीट करते हुए पकड़ लिया था. 

अब, युजवेंद्र चहल ने पहली बार इन आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि धनश्री के आरोप पूरी तरह बेसलेस और थकाऊ हैं. चहल ने कहा कि उन्होंने अतीत से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है और अब वो अपने जीवन में शांति चाहते हैं.

धनश्री के आरोपों पर चहल का रिएक्शन

धनश्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चहल ने कहा, "मैं एक स्पोर्ट्सपर्सन हूं और मैं चीट नहीं करता. अगर कोई दो महीने में ही चीट करता तो इतना लंबा रिश्ता चलता क्या? मेरे लिए ये चैप्टर खत्म हो चुका है डन एंड डस्टिड. मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं और बाकी लोगों को भी ऐसा करना चाहिए."

चार साल से ज्यादा चली शादी

चहल ने आगे कहा कि उनका और धनश्री का रिश्ता करीब साढ़े चार साल तक चला. उन्होंने कहा, "अगर दो महीने में चीट हुआ होता, तो कौन कंटिन्यू करता? मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं. लेकिन कुछ लोग आज भी वहीं अटके हुए हैं. अभी भी कई लोग उसी चीज को पकड़े हुए हैं, अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वे ऐसा करते रहें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता."

अभी सिंगल हैं युजवेंद्र

जब युजवेंद्र से उनकी मौजूदा रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वे सिंगल हैं और किसी रिश्ते में नहीं हैं. उन्होंने कहा, "आई एम सिंगल एंड नॉट लुकिंग टू मिंगल."

हालांकि, कुछ समय से उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा था, लेकिन दोनों ने बार-बार इन अफवाहों को खारिज किया है.

calender
08 October 2025, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag