सेंसेक्स की ऐतिहासिक छलांग की भविष्यवाणी! मॉर्गन स्टेनली ने बताया 1 लाख तक जाने का रास्ता, अमेरिका से आई राहत की खबर
मशहूर ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में सेंसेक्स के जून 2026 तक 1 लाख अंक तक पहुंचने की भविष्यवाणी की है. रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा गिरावट लंबी अवधि के निवेश के लिए एक सुनहरा अवसर है.

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मशहूर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि सेंसेक्स जून 2026 की शुरुआत तक 1 लाख के स्तर को छू सकता है. वर्तमान समय में भारतीय शेयर बाजार में जो थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, उसे इस ब्रोकरेज फर्म ने लंबे समय के निवेश के लिहाज से एक सुनहरा मौका बताया है.
बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 410.20 अंक (0.51%) चढ़कर 81,596.63 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 129.55 अंक (0.52%) बढ़कर 24,813.45 पर बंद हुआ. इस बीच, मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट ने निवेशकों में नया जोश भर दिया है.
जून 2026 तक सेंसेक्स 1 लाख?
मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2026 तक सेंसेक्स का बेस केस टारगेट 89,000 रखा गया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 8% की बढ़ोतरी दिखाता है. लेकिन खास बात ये है कि रिपोर्ट में बुलिश सूरत में सेंसेक्स के 1 लाख अंक तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. विश्लेषकों का मानना है कि यह तेजी भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था, कंपनियों के मुनाफे में निरंतर वृद्धि और अमेरिका से आई राहत भरी आर्थिक खबरों के चलते संभव हो पाएगी.
इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट्स का क्या कहना है?
मॉर्गन स्टेनली के रिधम देसाई और नयनत पारेख ने कहा, “हमारा जून 2026 का टारगेट 89,000 है, जो हमारे नए इनकम अनुमानों के आधार पर 8 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. ये दिसंबर 2025 के 82,000 टारगेट से भी ऊपर है. सेंसेक्स 23.5x के ट्रेलिंग पी/ई मल्टीपल पर ट्रेड करेगा, जो 25 साल के औसत 21x से ज्यादा है.”
मंदी का खतरा भी बरकरार
रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि वैश्विक स्तर पर मंदी आती है या कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जाती हैं, तो भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ सकता है. इस स्थिति में जून 2026 तक सेंसेक्स 70,000 तक गिर सकता है. आरबीआई द्वारा दरों में सख्ती, अमेरिका में मंदी और वैश्विक आर्थिक सुस्ती को इस मंदी के संभावित कारणों में शामिल किया गया है. साथ ही, वित्त वर्ष 2028 तक कॉर्पोरेट आय में सालाना वृद्धि दर घटकर 15% तक आने की आशंका भी जताई गई है.
निवेश के लिए सुनहरा मौका
मॉर्गन स्टेनली ने मौजूदा गिरावट को दीर्घकालिक निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बताया है. उनका मानना है कि अगर बाजार में थोड़ी और गिरावट आती है तो वह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बिल्कुल सही समय होगा. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या निवेश की सोच रहे हैं, तो मॉर्गन स्टेनली की यह रिपोर्ट आपके लिए एक मजबूत संकेत हो सकती है. बाजार में अस्थाई गिरावट के दौरान अगर सही रणनीति अपनाई जाए, तो आने वाले वर्षों में बड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा सकती है.