Punjab: लुधियाना के साहनेवाल से हिंडन के बीच हवाई सेवा शुरू; CM मान दिखाई हरी झंडी

Punjab News: बुधवार को राज्य के लुधियाना जिले में मौजूद साहनेवाल हवाई अड्डे पर हवाई सेवा शुरू कर दी गई है.

Saurabh Dwivedi

Punjab News: पंजाबवासियों के लिए अच्छी खबर! बुधवार को राज्य के लुधियाना जिले में मौजूद साहनेवाल हवाई अड्डे पर हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. अब लुधियाना से दिल्ली-एनसीआर आना और आसान हो जाएगा. क्योंकि यह उड़ान सेवा साहनेवाल से हिंडन (गाजियाबाद) के बीच शुरू की गई है. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) उपस्थित रहे और विमान को हरी झंडी भी दिखाई. कहा जा रहा है कि शुरुआत के 3 महीने के लिए किराया केवल 999 रुपये रखा गया है. 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 'एक्स' पर कार्यक्रम के दौरान की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, '' पंजाबियों के लिए एक और अच्छी खबर...लुधियाना से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं...एयरलाइन की अपील पर पहले 3 महीनों के लिए फ्लाइट टिकट सिर्फ 999 रुपये रखा गया है. तो अब आपको दिल्ली-एनसीआर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और आप कम खर्च में दिल्ली जा सकेंगे.'' 

बता दें कि इससे पहले सीएम भगवंत मान ने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि बठिंडा-दिल्ली, और बठिंडा-हिंडन फ्लाइट भी जल्द शुरू हो रही है. हलवारा टर्मिनल का काम भी चल रहा है, सरकार की ओर से फंड जारी कर दिया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag