Punjab: 15 अगस्त से पहले घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम, बीएसएफ ने पठानकोट सीमा पर घुसपैठिए को मार गिराया

Pathankot News: स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ ने पठानकोट सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश की नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Punjab News: पंजाब के पठानकोट में स्वतंत्रता दिवस से पहले बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है. बीती रात पठानकोट सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई थी. इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया.  

पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ पीआरओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को रात 12.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए की गतिविधि देखी गई. घुसपैठ की ये कोशिश पठानकोट जिले के सिंबल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे की है. सीमा सुरक्षा बलों ने घुसपैठिए को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा बाड़ की ओर आगे बढ़ता रहा. जिसके बाद सैनिकों ने गोलीबारी कर घुसपैठिए को मार गिराया. 

बता दें कि इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान भुज के जखाऊ कोस्ट से करीब दो किमी. दूर से 10 पैकेट चरस के बरामद किए थे. जिनका कुल वजन लगभग एक किलोग्राम था. इस क्षेत्र से अप्रैल से अब तक कम से कम 40 पैकेट चरस के बरामद किए जा चुके हैं. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने यहां सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया हुआ है.

calender
14 August 2023, 09:24 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो