पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता पर क्लिनिक में फायरिंग, हालत गंभीर

मोगा के कोट ईस खां में शुक्रवार को पंजाबी अभिनेत्री तानिया के सौतेले पिता डॉक्टर अनिलजीत कंबोज पर दो अज्ञात युवकों ने गोली चला दीं. डॉक्टर को फिलहाल मोगा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Tania Punjabi Actress: पंजाब के मोगा जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के सौतेले पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज, पर उनके क्लिनिक में दो अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की है. यह घटना शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को मोगा के कोट ईसे खां कस्बे में हरबंस नर्सिंग होम में हुई, जहां हमलावर मरीज बनकर आए और डॉ. कंबोज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस हमले ने न केवल तानिया और उनके परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में भी चिंता बढा दिया है. तानिया ने सोशल मीडिया पर एक भावुक बयान जारी कर परिवार का सम्मान करने की अपील की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है.

 पहले से प्री प्लान था हमला

मोगा के कोट ईसे खां में हरबंस नर्सिंग होम में अचानक से हड़कंप मच गया, जब दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्लिनिक में आते हैं, और पेट दर्द का बहाना बनाकर डॉ. कंबोज से बात शुरू की और फिर अचानक पिस्तौल निकालकर उन पर गोलियां चला दीं. एक गोली डॉ. कंबोज के सीने में और दूसरी उनके हाथ में लगी. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस की जांच और रेकी की आशंका

मोगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू करते हुए क्लिनिक के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है. मोगा के एसएसपी अजय गांधी ने बताया, "हमलावर पूूरी तैयारी के साथ आए थे. वे मरीज बनकर डॉ. कंबोज के पास पहुंचे और फिर नजदीक से गोली चलाई." अब तक के जांच में पुलिस को शक है कि हमलावरों ने पहले क्लिनिक की रेकी की थी. सूत्रों के अनुसार, डॉ. कंबोज को लगभग दो साल पहले रंगदारी के लिए धमकियां मिली थीं, लेकिन इस संबंध में उन्होने कोई पुलिस कंप्लेंट नहीं कराया था. 

तानिया का भावुक बयान

घटना के बाद पंजाबी एक्ट्रेस तानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा: “तानिया और उनके परिवार की ओर से, हम यह साझा करना चाहते हैं कि यह समय हमारे लिए अत्यंत कठिन और नाजुक है. हम मीडिया और आमजन से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें इस परिस्थिति से उबरने का समय दें. कृपया स्थिति को लेकर अफवाहें न फैलाएं. आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद.”

पुलिस पर दबाव और जनता में चर्चा

इस घटना ने पूरे पंजाब में हलचल मचा दी है. स्थानीय लोग और तानिया के प्रशंसक इस हमले से काफी दुखी हैं. पुलिस पर जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ने का दबाव बढ़ रहा है. फोरेंसिक टीमें क्लिनिक से सबूत जुटा रही हैं, और पुलिस सभी संभावित प्रयास कर रहीं है, जिसमें रंगदारी की धमकियों की संभावना भी शामिल है. 

calender
05 July 2025, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag